6 नवम्बर 2017 को शुरवीर सिंह चौहान जी की प्रधान एन्क्लेव, बुरारी दिल्ली मे आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी । वह ग्राम किरोड, पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी थे और दिल्ली मे टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे । उनके परिवार मे उनके वृद्ध पिता, पत्नि, 11 साल की एक लड़की - ऋषिका ओर 9 साल का एक लड़का आयुश है, ऋषिका कक्षा 5 और आयुष कक्षा 3 मे है । उनकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी के ऊपर अब दोनों बच्चों की पढाई एँव परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गयी है ।
समूण परिवार के सदस्योँ एँव अनुयायियोँ की ओर से रुपये 23,151/- की छोटी सी सहायता राशी मुन्नी देवी जी के खाते मे डिपोजिट कर दिये गये है ।
आपके इस दुख मे समूण परिवार आपके साथ है | भगवान आपको यह क्षति सहने की शक्ति प्रदान करेँ और हम बच्चोँ के उज्जवल भविश्य की कामना करते है ।
समूण परिवार के सदस्योँ एँव अनुयायियोँ की ओर से रुपये 23,151/- की छोटी सी सहायता राशी मुन्नी देवी जी के खाते मे डिपोजिट कर दिये गये है ।
आपके इस दुख मे समूण परिवार आपके साथ है | भगवान आपको यह क्षति सहने की शक्ति प्रदान करेँ और हम बच्चोँ के उज्जवल भविश्य की कामना करते है ।
Late Surveer Singh Chauhan found dead on 7th November 2017 in his bed while he was sleeping. He was a taxi driver in Delhi and belongs to Village – Kirod, Patti Bharpoor. Tehri Garhwal.
Now Munni Devi and her 2 kids are alone and no one is there to support her family. Member of Samoon family and its followers have contributed a small amount of Rs.23,151/- for her family.
"TEAM SAMOON"
No comments:
Post a Comment