द्रष्टीहीन दम्पति लोकगायक संतराम जी और उनकी धर्मपत्नि आनंदी देवी जी के वेहतर जीवन यापन हेतु घर का पुनरुद्धार, बाथरूम और शौचालय के निर्माण मे आये खर्च रुपये 55,000/- का सम्पुर्ण भुगतान श्री दरबान सिँह रावत के एकाउँट मे ट्राँसफर कर दिये गये है जिनके निर्देशन में यह कार्य सम्म्पन्न हुआ ।
यह द्रष्टीहीन दम्पत्ति बहुत ही दुखदायी जीवन यापन करने पर मजबूर थे लेकिन अब शायद इस छोटी सी मदद से उनके जीवन मे कुछ खुशियाँ आये ।
यह द्रष्टीहीन दम्पत्ति बहुत ही दुखदायी जीवन यापन करने पर मजबूर थे लेकिन अब शायद इस छोटी सी मदद से उनके जीवन मे कुछ खुशियाँ आये ।
No comments:
Post a Comment