दौना देवी जी जब बकरी चुगा कर आ रही थी तो आंख में मोतियाबिंद होने के कारण देख नही पाई और ढंगार में गिर गई जिससे पैर और हाथ मे मल्टी फ्रैक्चर और सर में बहुत सी जगहों पर गहरी चोट लगी है । दौना देवी जी को समूण सदस्य इंदु भंडारी जी ने तत्काल 108 की मदद से ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । डॉक्टर ने बाहर से सिटी स्कैन करने को कहा जिसके लिए दौना देवी के पास पैसे नही थे ।
समूण परिवार की ओर से बाहर से दवाई और जांच के लिए ₹ 6000/- की छोट्टी सी सहायता प्ररदान की गई ।
हम दौना देवी जी के शीघ्र स्वास्थ्य सुधार हेतु भगवान से प्रार्थना करते है ।
"टीम समूण"
No comments:
Post a Comment