Sunday 26 November 2017

Help for Sarswati devi to open tailoring shop

श्यामपुर ऋषिकेश के गुलजार फार्म मे किराये के मकान मे रह रही सरस्वती देवी के पति एक औटो चालक थे जिनकी एक दुर्घटना मे म्रत्यु हो गयी थी । सरस्वती देवी जी के एक पुत्र शिवम और पुत्री सरस्वती है और दोनो स्कूल मे पढाई कर रहे है । घर मे कमाने वाला कोई नही है और 2-2 बच्चोँ की पढाई की जिम्मेदारी सरस्वती देवी के उपर है इसलिए सरस्वती देवी ने एक सिलाई की दुकान खोलने का निर्णय किया । समूण परिवार की ओर से सरस्वती देवी की दुकान हेतुु एक शिलाई मशीन एँव कुछ अन्य सामान खरिद कर प्रदान किये गये, ताकि इस लघु उध्योग के माध्यम से वह अपने परिवार का भरण - पोषण कर सके । 
समूण परिवार सरस्वती देवी और बच्चोँ के उज्जवल की कामना करतेँ है ।



Sarswati Devi's husband was an auto driver who was passed away in a road accident. She has one son Shivam & daughter Sarswati are studying in primary school. Since there is no source of income in the family so sarswati devi ji has decided to open a tailoring shop in Shyampur Rishikesh.
Samoon Foundation has provided one tailoring machine and some other instruments which are required to run the tailoring shop so that she can full fill the basic needs of her family.
Thank you, everyone, for your support and trust with Samoon family.

Thank you,
Team Samoon

No comments:

Post a Comment