Date: 16 Nov 2020
सुनिता (बदला नाम) के भाई की दोनो किडनी खराब होने से भाभी जी ने अपनी एक
किडनी देने के बाबजुद भी भाई नही बच पाया और इस कोशिश में सुनिता जी की
भाभी जी बहुत कमजोर पड गयी है । दो अबोध बिटियोँ के पालन पोषण भी मुस्किल
से कर पा रही है । सुनिता के पिता वृद्ध होने के कारण कुछ काम नही कर पाते
है और स्वयँ के पास जो भी था वह बेटे के ईलाज मे खर्च कर दिये हैँ, येसेँ
मे बिटिया की शादी का जिम्मेदारी निभाना असंभव सा लग रहा था ।
समूण परिवार द्वारा सुनीता की शादी मे लगने वाली राशन प्रदान की गयी । समूण
परिवार सुनिता के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करतेँ हैँ ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment