Thursday, 3 December 2020

अरविंद सिंह पुंडीर जी के माध्यम से जरुरतमंदो के हितार्थ ₹10,000/- का दान प्राप्त हुआ

Date: 18 Nov 2020

अरविंद सिंह पुंडीर जी के माध्यम से जरुरतमंदो के हितार्थ ₹10,000/- का दान प्राप्त हुआ ।

अरविंद पुंडीर जी मूलतः गांव कॉन्डा, पोस्ट ऑफिस मयाळी, ज़िला रुद्रप्रयाग के मूल निवासी और वर्तमान में न्यूजीलैंड में अपना रेस्टोरेंट चलाते है ।

समूण फॉउंडेशन के माध्यम से इस नेक कार्य को करने के लिए विश्वास जताने के लिए आपका हार्दिक अभिनंदन और हम आपको आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा प्राप्त दानराशि जरूरतमंदों के बेहतर जीवन यापन हेतु प्रयोग की जाएगी ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


 

No comments:

Post a Comment