Thursday, 3 December 2020

नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से 5000 का दान प्राप्त हुआ

Date: 18 Nov 2020

एक बार पुनः नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार द्वारा वितरित पटाखे, नए कपड़े एवं मिठाइयों के लिए रु 5000 का दान प्राप्त हुआ । यह दानराशी राणा जी द्वारा दीपावली से पूर्व कन्फर्म की गई थी जिससे कि हम यह नेक कार्य करने में सफल हुए ।

नंदकिशोर राणा जी का इस नेक कार्य के लिए समूण परिवार उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

No comments:

Post a Comment