Date: 21 Nov 2020
अनाथ विजय सिंह चौहान जी की दोनो किडनियां खराब हो गई है और किडनी
ट्रँसप्लांट ही एकमात्र विकल्प है । विजय सिंह चौहान अखोडी , टिहरी गढवाल
के रहने वाले हैं और बचपन में ही माता पिता का साया सर से हट गया था, जैसे
तैसे खेती बाड़ी करके शादी करने के बाद अभी जीवन शुरु ही किया था कि तभी 6
महीने पूर्व से अचानक उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं।
गरिब, असहाय बेसहारा विजय सिँह के पास इतने पैसे नही कि अपना इलाज
करा सकेँ इसलिए समूण परिवार से मदद की गुहार लगायी है । विजय सिंह का एक
छोटा सा बेटा भी है और फिलहाल ऐम्स ऋषिकेश से ईलाज चल रहा है । ग्रामिणो
द्वारा चंदा एकठ्ठा करके उनका ईलाज करवाया जा रहा है लेकिन फिर भी ईतने
पैँसे नही कि ईलाज का पुर्ण खर्च एकत्रित कर सकेँ ।
विजय सिँह जी के ईलाज के लिए यथासम्भव सहयोग के हाथ बढायेँ ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
No comments:
Post a Comment