Friday, 4 December 2020

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज

महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज:

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूण फाउंडेशन एक और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही है । जिसमेे गाँव की महिलाओँ को सिलाई सिखाई जाएगी जिससे कि सिलाई सिखने के बाद वह आत्मनिर्भर बन सके ।

इस संबंध में ग्रामीण महिलाओं के साथ में एक मीटिंग की गई और यह निर्णय लिया गया कि शुरुवाती दौर मे 5 सिलाई मशिनो से यह केंद्र शुरु किया जायेगा और यदि गाँव की अधिक महिलाएँ और बालिकायेँ यहाँ सिलाई सिखने के लिए आती है तो सिलाई मशिनो की सँख्या मे बढोतरी करते हुए कढाई का काम भी सिखाने के लिए समूण परिवार प्रयासरत है ।

आशा करते है कि येसे प्रयासोँ से गाँव की महिलाएँ लाभांवित होंगी और आत्मनिर्भर बनेगी ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा मे कार्यरत





 

No comments:

Post a Comment