Date: 15 Nov 2020
समूण फाउंडेशन निम्नलिखित 10 क्षेत्रों में कार्यरत है :
1. मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ के लिए छात्रव्रति एँव कैरियर मार्गदर्शन
2. गरिब एँव निर्धन परिवारोँ के लिए जीवन यापन हेतु रोजगार एँव ब्यवसाय के साधन उपलब्ध करवाना
3. प्रक्रति एँव पर्यावरण सरक्षण हेतु पौधारोपण
4. वँचितोँ एँव दिब्यागोँ के लिए भोजन की ब्यवस्था
5. मानवता एँव मानव अधिकारोँ की सुरक्षा
6. गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि
7. जरुरतमँदोँ के ईलाज के लिए सहयोग एँव स्वास्थ्य सुविधायेँ
8. सामाजिक जागरुकता एँव सामुदायिक विकाश
9. महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास
10. भाषा, साहित्य और संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन
#गरीब_एवँ_निर्धन_परिवार_की_बेटियों_की_शाद
आज अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के दूरस्थ गांव में एक जरूरतमंद परिवार की
बिटिया की शादी हेतु राशन उनके घर तक पहुंचाया गया । इस नेक कार्य हेतु
सहयोग करने वाले समूण परिवार के सम्मानित सदस्य सुदर्शन सिंह पवार जी,
नंदकिशोर राणा जी, विजय मोहन पैन्यूली जी, अजय पंत जी आदि का प्रयास एवं
योगदान अनुकरणीय एवं सराहनीय रहा है ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
No comments:
Post a Comment