Thursday 3 December 2020

अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी भी जरूरतमंद लोगों की मदद करके दीपावली मनाएं

Date: 14 Nov 2020

क्यों न हम सभी इस दीपावली पर्व के अवसर पर इस रोशनी के पर्व पर अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी भी जरूरतमंद लोगों की मदद करके मनाएं। न जाने कितने ही लोग इस दिवाली के दिन भी अंधेरे की जिंदगी गुजार रहे होगें ,कितने बच्चे इतने बड़े त्यौहार पर भी भूख से तड़पते हुए सो जाएंगे। तो चलिए इन लोगों के इस अंधेरे से भरे जीवन में रोशनी का दीपक जलाएं। ग़रीब परिवार के बच्चों को नए कपड़ें ,खिलौने ,मिठाईयाँ और पटाखें दिला कर दिवाली मनाएं। हमारी एक छोटी – सी पहल से अगर हमारे आसपास कोई भी न हो निराश तो समझना दीपावली हैं । चलिए उनकी मुस्कुराहट के साथ दीपावली की खुशियाँ मनाते हैं।

श्यामपुर, ऋषिकेश, देहरादून में रह रही कबुत्तरी देवी जी को दीपावली के अवसर पर गर्म कपड़े और मिठाईं भेंट किए गए । माता जी का इस दुनिया मे कोई नही ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

 



 

No comments:

Post a Comment