Thursday, 3 December 2020

सूरत सिंह जी के इलाज हेतु समूण फाउंडेशन ने लगाई गुहार

Date: 10 Nov 2020

सूरत सिंह जी गांव तैला, रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं । पांव की अंगुली में मामूली सा जख्म हो जाने और समय पर ईलाज न होने के कारण कैंसर के रूप में परिवर्तित हो चुका है । बुढापे के सहारा के रूप में एक बेटा था जिसकी कुछ समय पहले आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है, दो बेटियां हैं और दोनों की भी शादी हो चुकी है । बुढ़ापे के समय में कोई सहारा नहीं है और इस समय बहुत ही कष्टदायी जीवन जीने पर मजबूर हैं ।

समूण फाउंडेशन से राशन हेतु निवेदन किया है, लेकिन हम राशन के साथ-साथ इनके इलाज के लिए हर संभव प्रयासरत हैं ।

इन बुजुर्ग दंपती के सुखद जीवन और इलाज के लिए #_बाबा_का_ढाबा की तरह भी इनको भी #शेयर करके फेमस कर दो 🙏🏻 और यथासंभव सहयोग का हाथ बढ़ाए ताकि इनके कष्टदायी जीवन मे थोड़ा सा खुशी की किरण लौट आए ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2289025311232502

No comments:

Post a Comment