Thursday 3 December 2020

इस बार गरीब परिवारों के बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयाँ और पटाखें दिलाकर दिवाली मनाएँ

 Date: 14 Nov 2020

इस बार गरीब परिवारों के बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयाँ और पटाखें दिलाकर दिवाली मनाएँ।”

समूण परिवार के सदस्य प्रत्येक त्यौहार या पर्व को मानवता की सेवा में समर्पित होकर ही मनाने की पूर्ण कोशिश करते हैं। गरीब बच्चों की पढ़ाई करवाना ,गरीब बच्चों को खिलौने और कपड़ें बाँटना ,बेसहारा मरीजों का इलाज कराना, गरीब परिवार की बेटियों की शादियाँ कराना, अभावग्रस्त लोगों के लिए भोजन का प्रबंध करना जिसमें से गरीब व जरूरतमंद परिवारों को प्रत्येक माह राशन बाँटना और कपड़ें बाँटना, असहाय लोगों को मुफ्त में मकान बना कर देना इत्यादि भलाई के कार्य सम्पन्न किए जा रहे हैं। आप भी समूण परिवार से जुड़कर इस पुण्य के कार्यों में जुड़ सकते हैं ।

रुद्रप्रयाग जिले के त्यौखर गांव के लक्ष्मण सिंह जी दिनों पैरों से विकलांग है और उनकी धर्मपत्नी जी भी एक आंख से कमजोर है लेकिन दुर्भाग्य यह कि बेटा भी पिता की तरह जन्म से ही विकलांग है । लक्ष्मण जी के परिवार के साथ आज दीवाली मनाई गई ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

 




No comments:

Post a Comment