Thursday, 3 December 2020

कन्यादान महादान और उसमे भी अन्नदान और भी महान

Date: 12 Nov 2020

कन्यादान महादान और उसमे भी अन्नदान और भी महान

त्रियुगी नारायण की अमिता की माँ की मौत कुछ वर्ष पहले हुई थी। इकलौता बड़ा भाई भुवनेश भी किडनी खराब होने की वजह से 2018 में स्वर्ग सिधार गये | मृत्यु से पहले भुवनेश को अपनी एक किडनी देने वाली उनकी पत्नी प्रियंका भी शाररिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी है। प्रियंका की 2 अबोध बेटियां हैं। ऐसे में ननद अमिता की शादी के लिए मदद की दरकार है। आगामी 30 नवम्बर को अमिता की शादी होने जा रही है।
यदि इस बेटी (धियान) की शादी में आप भी कन्यादान करके पुण्य अर्जित करना चाहते हैं, तो समूण परिवार के निम्नलिखित खातेँ मे यथा सम्भव दान कर सकते है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित






 

No comments:

Post a Comment