Friday, 4 December 2020

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - रूमधार में सिलाई सीखती महिलाएं एवँ बालिकायें। 


इस केंद्र में सिलाई सीखने के लिए लगातार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और हमें दूसरी जगहों से भी ऐसे सिलाई केंद्र खोलने के लिए निवेदन आ रहे हैं बहुत जल्द समूण फाउंडेशन ऐसे अन्य जगहों पर भी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रयासरत है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत





 

No comments:

Post a Comment