Sunday, 29 October 2017

दिव्यांशु को बचाने हेतु मदद की गुहार

सात वर्षीय दिब्यशुँ पडोसी की छत मे बच्चोँ के साथ खेलते समय 11000 बोल्ट की हाईटेंशन लाईन की चपेट मे आकर झुलस गया है जिसके कारण दिब्याशुँ का एक हाथ बुरी तरह से जल गया है जिसे डाक्टरोँ को काटना पडा और अभी भी देहरादुन के कैलाश हॉस्पिटल मे जिंदगी और मौत से की जगं लड रहा है । दिब्याशुँ के पिताजी एक स्कूल बस ड्राइवर है, उनके पास जितना भी धन था सब लगा दिया है लेकिन डाक्टरो ने ग्याहरा लाख का स्टीमेट दिया है ।
दिब्याशुँ के इलाज हेतु आप सभी से आर्थिक सहयोग की अपील करते है ताकि दिब्याशुं  जल्द ही स्वस्थ होकर सकुशल घर आये ।