Sunday, 9 September 2018

प्रार्थमिक विध्यालय लालढाँग़ के सभी निर्धन विध्यार्थियोँ को जूते प्रदान किए गये

प्राथमिक विद्यालय लालठाँग हरिद्वार के कुल 126 बच्चे बहुत ही गरीब परिवार से हैं और स्कूल आने जाने के लिए बच्चोँ के पैरों में चप्पल तक नहीं है, इस बरसात के मौसम में यह मासूम बच्चे बिना चप्पल और जूतों के नंगे पांव स्कूल मे पढाई करने के लिये जाने के लिए मजबूर है । हम सबका दायित्व बनता है कि हम इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए जूते मुहैया करवायेँ ताकि इस बरसात के मौसम मे इन बच्चोँ को बिना जुते न चलना पडे क्योंकि येही बच्चेँ हमारे देश की भविष्य है ।
दुनिया में अगर कोई देश तरक्की करता है तो उसका सबसे बड़ा कारण होता है उस देश के बच्चे | बच्चे देश का भविष्य होते हैं अगर किसी देश के बच्चों की सही परवरिश की जाए, उन्हें उचित शिक्षा दी जाए, उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने की व्यवस्था हो तो वाकई में देश तरक्की के पथ पर अग्रसर होगा ।  आज हमारे देश में बहुत से गरीब बच्चे हैं जिन्हें शिक्षा नहीं मिल पाती लेकिन सरकार द्वारा उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए हर सम्भव व्यवस्थाएं की जाती है लेकिन स्कूल मे फीस कम कर देने और खाना देने के साथ साथ उनकी और भी बहुत सारी जरुरतेँ है जिन्हे पुर्ण करना बाकी रह जाते है । हम सभी को गरीब और गरीबों के बच्चों का ख्याल रखना चाहिए और उनकी अच्छी शिक्षा के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करना चाहिए क्योंकि आगे चलकर इन्ही बच्चोँ के हाथोँ मे देश का भविष्य होगा ।

समूण परिवार द्वारा 11 अगस्त 2018 को राजकीय प्रार्थमिक विध्यालय लालढाँग़ के सभी निर्धन विध्यार्थियोँ को जूते प्रदान किए गये । आशा करतेँ है कि विध्यार्थियोँ को प्रदान जुते के माधयम उन्हे नगेँ पावँ स्कूल नही जाना पडेगा और जिसका असर उनकी बेहतर शिक्षा पर पडेगा । 






















Monday, 6 August 2018

प्रार्थमिक विध्यालय सौड को क्षेत्र का पहला डिजिटल स्कूल बनाया गया

प्रार्थमिक विद्यालय सौड की अध्यापिका श्रीमति ईंदु भंडारी जी के निवेदन पर समूण परिवार ने राजकीय प्रार्थमिक विध्यालय - सौड को गोद लेने का निर्णय लिया है और आधुनिक शिक्षा के हर उपकरण प्रदान करते हुए स्कूल को क्षेत्र का पहला डिजिटल  स्कूल के रुप मे विकसित करने हेतु पहले चरण मे निम्नलिखित उपकरण प्रदान किये गये ।
1. कम्प्युटर
2. प्रोजेक्टर
3. क्रिकेट कीट
4. अग्रेजी ग्रामर बूक
5. माईक
6. स्पीकर
7. वेजिटेबल फ्रुट कौपिगँ कीट
8. मैगनेटिक अल्फाबेटस लर्निग कीट
9. मगनेटिक नम्बर लर्निग कीट
10. कलर पेंसिल, वाटर कलर और स्केच पेन का सेट
ईत्यादि आवंटित किए 
गये । 
विध्यार्थियोँ को समूण टीम के द्वारा निरंतर मोनिटरिँग की जायेगी और यदि विध्यार्थी समूण परिवार के अपेक्षाओँ के अनुरुप पढाई मे अब्बल आते है और स्कूल का नाम रोशन करते है तो समूण परिवार दुसरे चरण मेँ और व्रहद स्तर पर इस विध्यालय को एक रोल मोडल स्कूल के रुप मे विकसित करने मे अपना पुर्ण सहयोग प्रदान करेगी ।































सौडपानी से चामुंडा देवी की ओर जाने वाली सड़क के किनारे ट्री गार्ड लगाए गए

सौडपानी से मुन्नाखाल - चामुंडा देवी की ओर जाने वाली सड़क के किनारे कुल 23 ट्री गार्ड लगाए गए । आशा करते हैं इन ट्री गार्डों में लगाए गए पौधों को हम पेड़ बनाने में सफल होंगे । सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद !