आख़िरकार समूण संस्था का "स्वच्छ भारत की पवित्र गंगा" कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ| टीम समूण उन सभी लोगो का तहेदिल से धन्यवाद करती है जिन्होंने इस मुहीम को दिल से निभाया और साथ दिया उन सभी लोगो के बिना ये काम मुमकिन नही था ।
जरूर हमारी मुहीम इतनी बड़ी नही थी कि हमने गँगा के किनारे के घाटोँ को स्वच्छ कर दिया हो लेकिन जितना भी कर पाये सच्चे दिल सेवा भाव से किया और हमारा मकसद यही था की हम लोगोँ को गँगा को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करेँ ताकि आगे से लोग गँगा माँ को प्रदुषित होने से बचायेँ । हम एक दिन साफ सफाई करने से उतना कुछ नही कर पायेँगे जितना की वँहा की स्थानीय जनता जागरुक हो कर कर पायेगी । जब तक हम जन मानस को इस स्वच्छता अभियान से नही जोडेँगे तब तक सफल नही हो पायेँगे और हमारे इस कार्यक्रम के द्वारा हम अपने इस मकसद को थोडा बहुत निभाने मेँ सफल रहे। आगे भी हमारा इस मुहीम को और बड़े लेवल पर लेकर जाने के लिए प्रयास जरी रहेगा क्योकि स्वच्छता अभियान की सफलता जनभागेदारी पर ही निर्भर है और समोण संस्था समाजसेवा और जनहित से जुड़े कामो को करने के लिए समर्पित है
आगे भी हम इस तरह के कामो को जारी रखेंगे ।
जरूर हमारी मुहीम इतनी बड़ी नही थी कि हमने गँगा के किनारे के घाटोँ को स्वच्छ कर दिया हो लेकिन जितना भी कर पाये सच्चे दिल सेवा भाव से किया और हमारा मकसद यही था की हम लोगोँ को गँगा को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करेँ ताकि आगे से लोग गँगा माँ को प्रदुषित होने से बचायेँ । हम एक दिन साफ सफाई करने से उतना कुछ नही कर पायेँगे जितना की वँहा की स्थानीय जनता जागरुक हो कर कर पायेगी । जब तक हम जन मानस को इस स्वच्छता अभियान से नही जोडेँगे तब तक सफल नही हो पायेँगे और हमारे इस कार्यक्रम के द्वारा हम अपने इस मकसद को थोडा बहुत निभाने मेँ सफल रहे। आगे भी हमारा इस मुहीम को और बड़े लेवल पर लेकर जाने के लिए प्रयास जरी रहेगा क्योकि स्वच्छता अभियान की सफलता जनभागेदारी पर ही निर्भर है और समोण संस्था समाजसेवा और जनहित से जुड़े कामो को करने के लिए समर्पित है
आगे भी हम इस तरह के कामो को जारी रखेंगे ।
धन्यवाद ।
टीम समूण
No comments:
Post a Comment