Monday 6 August 2018

प्रार्थमिक विध्यालय सौड को क्षेत्र का पहला डिजिटल स्कूल बनाया गया

प्रार्थमिक विद्यालय सौड की अध्यापिका श्रीमति ईंदु भंडारी जी के निवेदन पर समूण परिवार ने राजकीय प्रार्थमिक विध्यालय - सौड को गोद लेने का निर्णय लिया है और आधुनिक शिक्षा के हर उपकरण प्रदान करते हुए स्कूल को क्षेत्र का पहला डिजिटल  स्कूल के रुप मे विकसित करने हेतु पहले चरण मे निम्नलिखित उपकरण प्रदान किये गये ।
1. कम्प्युटर
2. प्रोजेक्टर
3. क्रिकेट कीट
4. अग्रेजी ग्रामर बूक
5. माईक
6. स्पीकर
7. वेजिटेबल फ्रुट कौपिगँ कीट
8. मैगनेटिक अल्फाबेटस लर्निग कीट
9. मगनेटिक नम्बर लर्निग कीट
10. कलर पेंसिल, वाटर कलर और स्केच पेन का सेट
ईत्यादि आवंटित किए 
गये । 
विध्यार्थियोँ को समूण टीम के द्वारा निरंतर मोनिटरिँग की जायेगी और यदि विध्यार्थी समूण परिवार के अपेक्षाओँ के अनुरुप पढाई मे अब्बल आते है और स्कूल का नाम रोशन करते है तो समूण परिवार दुसरे चरण मेँ और व्रहद स्तर पर इस विध्यालय को एक रोल मोडल स्कूल के रुप मे विकसित करने मे अपना पुर्ण सहयोग प्रदान करेगी ।































सौडपानी से चामुंडा देवी की ओर जाने वाली सड़क के किनारे ट्री गार्ड लगाए गए

सौडपानी से मुन्नाखाल - चामुंडा देवी की ओर जाने वाली सड़क के किनारे कुल 23 ट्री गार्ड लगाए गए । आशा करते हैं इन ट्री गार्डों में लगाए गए पौधों को हम पेड़ बनाने में सफल होंगे । सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद !


"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - तीसरा चरण - 2018

दिनांक 29/07/2018 को विवेक विहार, ज्वालापुर, हरिद्वार में तीसरे चरण के वृक्षारोपण के समापन के साथ समूण फाउंडेशन के इस साल का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसे तीन चरणों में पूर्ण किया गया ।
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 
पहले चरण मेे दिनाँक 13/07/2018 को ओकारानंद सरस्वती राजकीय महाविध्याल देवप्रयाग मे वृक्षारोपण किया गया |
दुसरे चरण मे दिनाँक 22/07/2018 और 23/07/2018 को राजकीय ईंटरमिडियट कॉलेज मुन्नाखाल, प्राथमिक विद्यालय सौड़, गांव साकनी आदी स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया । 
तीसरे चरण मे दिनाँक 29/07/2018 को विवेक विहार, ज्वालापुर, हरिद्वार मेँ वृक्षारोपण किया गया । 


Following respective members were present during the plantation at Vivek Vihar, Jwalapur Haridwar.
1. Sri Ramakrishna - Retd Executive Engineer
1. Sri RK Malhotra - Social worker
3. Dr. NC Trehan - renowned Environmentalists Secretary RWA
4. Sri Gujral - Chief Manager PNB
5. Sri Ashok Jaitali - Industrialist first Ice Factory of Haridwar.
आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ।