समूण परिवार के सदस्यों एवं गाँव वासियो के सहयोग से समूण फाउण्डेशन ने 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2016 तक 1000 वृक्ष लगाने के लक्ष्य को पूर्ण किया है । जिनमे जामुन , शहतूत, अनार, आम, बांस और गुर्याल इत्यादि प्रजातियों के पेड़ थे ।
राजकीय इंटर कॉलेज मुन्नाखाल, प्रार्थमिक विद्यालय सौड़, गाँव अंवाणी और सौड़ गाँव में गाँव वासियो की निजी भूमि पर यह वृक्षारोपण किया गया साथ ही ऋशिकेश मे लोगो के पँसद के अनुसार नर्सरी से वृक्ष खरिदे गये और उनके घरो के समीप लगाया गये ।
इस अभियान में समूण परिवार को सहयोग करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मुनाखाल के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों, प्रार्थमिक विद्यालय सौड़ की अध्यापिका एंम शिष्य, सौड़ गाँव के गाँव वासियों एँव शीशम झाड़ी ऋषिकेश के निवासियों का तहदिल से हार्दिक धन्यवाद ।
"टीम समूण"
No comments:
Post a Comment