Sunday, 18 August 2019

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - देवप्रयाग



महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज 

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूण फाउंडेशन देवप्रयाग के समीप गाँव – तुडॅँगी मे समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही है । जिसमेे कुमारी नीलम गाँव की महिलाओँ को सिलाई सिखायेगी जिससे कि सिलाई सिखने के बाद वह आत्मनिर्भर बन सके । 

शुरुवाती दौर मे 5 सिलाई मशिनो से यह केंद्र शुरु किया जायेगा और यदि गाँव की अधिक महिलाएँ और बालिकायेँ यहाँ सिलाई सिखने के लिए आती है तो सिलाई मशिनो की सँख्या मे बढोतरी करते हुए कढाई का काम भी सिखाने के लिए समूण परिवार प्रयासरत है । 
आशा करते है कि येसे प्रयासोँ से गाँव की महिलाएँ लाभांवित होंगी और आत्मनिर्भर बनेगी । 

सामूण परिवार आपसे इस समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिलाई मशीन खरिदने हेतु एक सिलाई मशिन दान देने या एक छोटी सी सहयोग राशी देकर समूण के इस प्रयास मे सहयोग करेने के लिए निवेदन करती है ।

धन्यवाद ! 
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा मे कार्यरत

Saturday, 17 August 2019

समूण फाउंडेशन द्वारा "समूण वाटिका" मे पौधरोपण - 11/08/2019

उत्तराखंड के लोकगायक और गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिनांक 11/08/2019 को नीमबीच तपोवन, ऋषिकेश में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया | यंहा पर समूण संस्था के माध्यम से एक "समूण वाटिका" का निर्माण किया गया है जिसे "समूण वन" के रूप में विकसित करने हेतु समूण संस्था प्रयासरत है | इस पौधारोपण कार्यक्रम में समूण फाउन्डेशन की टीम के साथ साथ क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने भी भाग लिया और पौधारोपण किया और साथ ही लोकगीतों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की गुहार लगाई गयी |

समूण फाउंडेशन पर्यावरण सरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियोँ के निर्वाहन स्वरुप हर वर्ष “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत सैकडोँ पौधोँ का पौधा रोपण करती है और पेड बनने तक देखभाल हेतु हर सम्भव प्रयासरत रहती है । इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहले चरण मे दिनाँक 21/07/2019 को हरिद्वार के विवेक विहार सोसाईटी के अंदर पार्को और गलियोँ मे वृक्षारोपण किया गया और दुसरे चरण मे दिनाँक 11/08/2019 को ऋषिमुनियोँ की तपस्थली ऋषिकेश के समीप “तपोवन” नामक स्थान पर पौधरोपण किया गया ।

















































Thursday, 1 August 2019

पर्यावरण सरक्षण हेतु पेडोँ से है रिश्ता कार्यक्रम के तहत "पौधारोपण"

समूण फाउंडेशन पर्यावरण सरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियोँ के निर्वाहन स्वरुप हर वर्ष “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत सैकडोँ पौधोँ का पौधा रोपण करती है और पेड बनने तक देखभाल हेतु हर सम्भव प्रयासरत रहती है । इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहले चरण मे दिनाँक 21/07/2019 को हरिद्वार के विवेक विहार सोसाईटी के अंदर पार्को और गलियोँ मे वृक्षारोपण किया गया और दुसरे चरण मे दिनाँक 11/08/2019 को प्रात: 10 बजे ऋषिमुनियोँ की तपस्थली ऋषिकेश के समीप “तपोवन” नामक स्थान पर पौधरोपण किया जायेगा और इस जगह को "समूण वन" के नाम से विकसित करने का लक्ष्य है । वन विभाग के साथ मिलकर एक बजँर भुमी का चयन किया गया है जिसमे विभिन्न प्रजातियोँ के पौधोँ जैसेँ फल, औसधियोँ, फुलोँ, घास, छयादार और सजावटी एत्यादि प्रजातियोँ के पौधोँ का पौधारोपण किया जायेगा । कुछ वर्षो तक लगातार इस बजँर भुमी मे पौधारोपण किया जायेगा और इन पौधोँ के पेड बनने के पश्चात किसी नई बजँर भुमी को वन भुमी मे परिवर्तित करने का लक्ष्य रहेगा इस तरह से छोटे छोटे वनो को “समूण वनो” के रुप मेँ विकसित करने का लक्ष्य है ।

विकास के नाम पर सड़कों, पुलों और शहरों को बसाने के लिये अन्धाधुन्ध वृक्षों की कटाई की जा रही है, नदियों पर बाँध बनाकर नदियों के प्रवाह को अवरुद्ध करने के साथ ही अनियोजित खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान विश्व की पर्यावरण की अधिकतर समस्याओं का सीधा सम्बन्ध मानव के आर्थिक विकास से है क्योंकि शहरीकरण, औद्योगीकरण और प्राकृतिक संसाधनों के विवेकहीन दोहन के परिणामस्वरूप पर्यावरण पर बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण अवनयन की बढ़ती दर के कारण पारिस्थितिकी तंत्र लड़खड़ाने लगा है। आज विश्व के सामने ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएँ चुनौती के रूप में खड़ी हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए और पेड बनने तक उसकी देखभाल करेँ । आज हम स्वार्थ के लिए पेड़ तो काटते है लेकिन लेकिन पेड़ लगाना भूल जाते है ।

आप सभी से सहयोग की अपील की जाती है कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर एक पौधा अवश्य लगाऐं और यदि आप फिजिकल रूप से हमें इस प्रोजेक्ट में सहयोग नहीं कर सकते तो एक पौधा के लिए 250/- रुपये का धनराशी दान देकर अपने नाम से या अपने किसी परिवार के सदस्योँ के नाम से इस “समूण वन” मे एक पौधा लगवा सकते है | आपके नाम से उस पौधा को लगाया जाएगा और उसकी फोटो आपके साथ साझा किया जाएगा साथ हि उस पौधे की पेड बनने तक आप उपडेट पा सकते है ।

धन्यवाद !
समूण परिवार पर्यावरण सरक्षण की दिशा मे कार्यरत