समूण फाउंडेशन पर्यावरण सरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियोँ के निर्वाहन स्वरुप हर वर्ष “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत सैकडोँ पौधोँ का पौधा रोपण करती है और पेड बनने तक देखभाल हेतु हर सम्भव प्रयासरत रहती है । इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहले चरण मे दिनाँक 21/07/2019 को हरिद्वार के विवेक विहार सोसाईटी के अंदर पार्को और गलियोँ मे वृक्षारोपण किया गया और दुसरे चरण मे दिनाँक 11/08/2019 को प्रात: 10 बजे ऋषिमुनियोँ की तपस्थली ऋषिकेश के समीप “तपोवन” नामक स्थान पर पौधरोपण किया जायेगा और इस जगह को "समूण वन" के नाम से विकसित करने का लक्ष्य है । वन विभाग के साथ मिलकर एक बजँर भुमी का चयन किया गया है जिसमे विभिन्न प्रजातियोँ के पौधोँ जैसेँ फल, औसधियोँ, फुलोँ, घास, छयादार और सजावटी एत्यादि प्रजातियोँ के पौधोँ का पौधारोपण किया जायेगा । कुछ वर्षो तक लगातार इस बजँर भुमी मे पौधारोपण किया जायेगा और इन पौधोँ के पेड बनने के पश्चात किसी नई बजँर भुमी को वन भुमी मे परिवर्तित करने का लक्ष्य रहेगा इस तरह से छोटे छोटे वनो को “समूण वनो” के रुप मेँ विकसित करने का लक्ष्य है ।
आप सभी से सहयोग की अपील की जाती है कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर एक पौधा अवश्य लगाऐं और यदि आप फिजिकल रूप से हमें इस प्रोजेक्ट में सहयोग नहीं कर सकते तो एक पौधा के लिए 250/- रुपये का धनराशी दान देकर अपने नाम से या अपने किसी परिवार के सदस्योँ के नाम से इस “समूण वन” मे एक पौधा लगवा सकते है | आपके नाम से उस पौधा को लगाया जाएगा और उसकी फोटो आपके साथ साझा किया जाएगा साथ हि उस पौधे की पेड बनने तक आप उपडेट पा सकते है ।
धन्यवाद !
समूण परिवार
पर्यावरण सरक्षण की दिशा मे कार्यरत
No comments:
Post a Comment