समूण फाउँडेशन निरंतर बिगत 9 वर्षो से भिन्न भिन्न सामाजिक और मानवीय कार्यो के माध्यम से मानवता की सेवा करती आयी है और कर रही है | इसी क्रम में मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ को शिक्षा हेतु छात्रव्रति प्रदान करना और उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी प्रमुख है |
इस साल की छात्रविर्ती के लिए उत्तराखंड के किसी भी जगह से मेधावी एवँ निर्धन परिवारों के विध्यार्थी छात्रविर्ती के लिए आवेदन कर सकते है या यदि आप ऐसे विद्यार्थियों को जानते हो तो उनके छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म भर कर उन्हें समूण संस्था तक पहुंचाने में सहयोग कर सकते है । छात्रविर्ती फॉर्म आप www.samoonfoundation.org/downloads वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
चयनित विद्यर्थियों को संस्था संपर्क करेगी और छात्रविर्ती के चेक प्रदान करेगी । इससे पहले भी समूण संस्था 4 लाख तक की छात्रविर्ती ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान कर चुकी है जो बहुत ही गरीब परिवार से है और जिनकी आर्थिक स्तिथी बहुत ही दयनीय है क्योंकि अधिकतर विधार्थियों की पालन पोषण की जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर है ।
आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए हम सभी लोगों को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने हेतु आगे आना चाहिए | सभी सामर्थ्यवानोँ से भी विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेते हुए अपने बच्चे के साथ ही किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित करें ।
सरकारी विद्यालय में एक विद्यार्थी की एक साल की अनुमानित पढाई खर्च रुपये 3000/- सुनिश्चित की गयी है | यदि आप किसी एक विद्यार्थी को उसके बेहतर शिक्षा हेतु सहयोग करना चाहते है तो समूण खाते में 3000/- रुपये ट्रान्सफर कर सकते है | विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ट, संपर्क नंबर और यदि किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप समूण फाउन्डेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
कृपया अपने सभी उत्तराखंडी दोस्तो को यह मैसेज फारवर्ड कर हमे ऐसे विद्यर्थियों तक पहुंचने में सहयोग करें |
धन्यवाद 🙏🏻
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
इस साल की छात्रविर्ती के लिए उत्तराखंड के किसी भी जगह से मेधावी एवँ निर्धन परिवारों के विध्यार्थी छात्रविर्ती के लिए आवेदन कर सकते है या यदि आप ऐसे विद्यार्थियों को जानते हो तो उनके छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म भर कर उन्हें समूण संस्था तक पहुंचाने में सहयोग कर सकते है । छात्रविर्ती फॉर्म आप www.samoonfoundation.org/downloads वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
चयनित विद्यर्थियों को संस्था संपर्क करेगी और छात्रविर्ती के चेक प्रदान करेगी । इससे पहले भी समूण संस्था 4 लाख तक की छात्रविर्ती ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान कर चुकी है जो बहुत ही गरीब परिवार से है और जिनकी आर्थिक स्तिथी बहुत ही दयनीय है क्योंकि अधिकतर विधार्थियों की पालन पोषण की जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर है ।
आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए हम सभी लोगों को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने हेतु आगे आना चाहिए | सभी सामर्थ्यवानोँ से भी विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेते हुए अपने बच्चे के साथ ही किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित करें ।
सरकारी विद्यालय में एक विद्यार्थी की एक साल की अनुमानित पढाई खर्च रुपये 3000/- सुनिश्चित की गयी है | यदि आप किसी एक विद्यार्थी को उसके बेहतर शिक्षा हेतु सहयोग करना चाहते है तो समूण खाते में 3000/- रुपये ट्रान्सफर कर सकते है | विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ट, संपर्क नंबर और यदि किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप समूण फाउन्डेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
कृपया अपने सभी उत्तराखंडी दोस्तो को यह मैसेज फारवर्ड कर हमे ऐसे विद्यर्थियों तक पहुंचने में सहयोग करें |
धन्यवाद 🙏🏻
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित