Wednesday, 11 September 2019

Donate to support education of underprivileged Students

समूण फाउँडेशन निरंतर बिगत 9 वर्षो से भिन्न भिन्न सामाजिक और मानवीय कार्यो के माध्यम से मानवता की सेवा करती आयी है और कर रही है | इसी क्रम में मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ को शिक्षा हेतु छात्रव्रति प्रदान करना और उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी प्रमुख है |
इस साल की छात्रविर्ती के लिए उत्तराखंड के किसी भी जगह से मेधावी एवँ निर्धन परिवारों के विध्यार्थी छात्रविर्ती के लिए आवेदन कर सकते है या यदि आप ऐसे विद्यार्थियों को जानते हो तो उनके छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म भर कर उन्हें समूण संस्था तक पहुंचाने में सहयोग कर सकते है । छात्रविर्ती फॉर्म आप www.samoonfoundation.org/downloads वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

चयनित विद्यर्थियों को संस्था संपर्क करेगी और छात्रविर्ती के चेक प्रदान करेगी । इससे पहले भी समूण संस्था 4 लाख तक की छात्रविर्ती ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान कर चुकी है जो बहुत ही गरीब परिवार से है और जिनकी आर्थिक स्तिथी बहुत ही दयनीय है क्योंकि अधिकतर विधार्थियों की पालन पोषण की जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर है ।

आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए हम सभी लोगों को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने हेतु आगे आना चाहिए | सभी सामर्थ्यवानोँ से भी विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेते हुए अपने बच्चे के साथ ही किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित करें ।
सरकारी विद्यालय में एक विद्यार्थी की एक साल की अनुमानित पढाई खर्च रुपये 3000/- सुनिश्चित की गयी है | यदि आप किसी एक विद्यार्थी को उसके बेहतर शिक्षा हेतु सहयोग करना चाहते है तो समूण खाते में 3000/- रुपये ट्रान्सफर कर सकते है | विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ट, संपर्क नंबर और यदि किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप समूण फाउन्डेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

कृपया अपने सभी उत्तराखंडी दोस्तो को यह मैसेज फारवर्ड कर हमे ऐसे विद्यर्थियों तक पहुंचने में सहयोग करें |

धन्यवाद 🙏🏻
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

“समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” का लोकार्पण - 08/09/2019

दिनाँक 08/09/2019 को ग्राम तुणगी, देवप्रयाग मे “समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” का लोकार्पण किया गया जिसमे समूण परिवार के सदस्योँ के साथ साथ ग्रामीणों एवँ क्षेत्रवासियोँ ने बढ चढ कर भाग लिया और केंद्र खुलने के लिए खुशी जाहिर करते हुए सिलाई सिखने के प्रति उत्सुकता दिखाई और तत्काल 20 बालिकाओँ / महिलाओँ ने आवेदन भी किया । गांव की प्रशिक्षित महिला शीला जी जिनके पास २ साल का अनुभव के साथ कौशल विकाश मंत्रालय के अधीन 1 वर्ष का डिप्लोमा भी है जो गाँव की महिलाओं को प्रशिक्षण देगी ।
ग्रामिण महिलाओँ को आत्मनिर्भर बनाने एँव महिलाओँ के सशक्तिकरण हेतु समूण फाउंडेशन के इस कदम की क्षेत्रवासियोँ प्रसंसा एँव सराहना की । समूण परिवार इस नेक कार्य हेतु आर्थिक सहयोग करने निम्न्लिखित सभी दान दाताओँ का हार्दिक आभार प्रकट करती है ।

कमल कांत सिँह जी
एम के टोलिया जी
धनवीर जेठुडी जी
अजय पंत जी
पायल गर्ग जी
रश्मी लाल जी
आयुश्मान जी
विनोद जेठुडी जी
आशा करतेँ है कि ग्रामिण बालिकायेँ और महिलाएँ इस सिलाई केंद्र से सिलाई सिख कर लाभांवित होंगे ।
धन्यवाद
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित








 





 Women are worst affected when it comes to unemployment and poverty. Without any income of their own, they need to depend on men for anything and everything. If the men are also unemployed, the matter gets worse. Women empowerment through self-reliance and financial independence can be achieved by providing vocational training, through which women can either start up something of their own or take- up a job.


Samoon Foundation is going to start it's first "Samoon Sewing Training Centre" at village Tudangi near Devprayag to make women self-sufficient and confident. Stitching garments is one job that remains till end of the mankind. Further, basic tailoring skills enable women to work from home, they can continue in their traditional role as homemaker and yet earn. Tailoring is something which women can immediately start right from their homes upon completion of their course.

The centre will be started with 5 sewing machines and later we have planned to start embroidery, arts and designing skills as well. Please share to spread the news among all your near and dear ones.

SAMOON FOUNDATION
DEDICATED TO WOMEN EMPOWERMENT
Samoon for Humanity


बेरोजगारी और गरीबी की बात आते ही महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। अपनी खुद की आय के बिना महिलाओं को हर आवश्यकता के लिए पुरुषों पर निर्भर रहना पड़ता है और यदि पुरुष भी बेरोजगार हैं तो मामला और भी बिगड़ जाता है। आत्मनिर्भरता और वित्तीय स्वतंत्रता के माध्यम से महिला सशक्तीकरण व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करके प्राप्त किया जा सकता है 

सामूण फाउंडेशन महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए देवप्रयाग के पास तुडंगी गाँव में पहली बार "समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्रोलने जा रही है। कपड़ो की सिलाई एक ऐसा काम है जो मानव जाति के अंत तक रहेगा इसलिए महिलाएं सिलाई सीखने के बाद तुरंत अपने घरों से खुद का काम शुरू कर सकती हैं या नौकरी कर सकती हैं।
समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को सिलाई मशीनों के साथ शुरू किया जा रहा है और बाद में कढ़ाई और बुनाई भी शुरू करने की योजना है।

 सितंबर 2019 दिन रविवार को को दोपहर 12 बजे केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आस पास के गांवों में सभी महिलाओं और बालिकाओं को इस केंद्र में आकर सिलाई सीखने के लिए प्रेरित करें  प्रतिबद्धता शुल्क के तौर पर ₹50/- प्रति माह लिया जाएगा 
यह जानकारी सभी के साथ में साझा करने के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें 

धन्यवाद 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित