Friday, 24 June 2022

Raise awareness among girls about menstruation.

 Date: Friday, 24th June 2022

With the objective of raising awareness among girls and women regarding menstrual hygiene and health, the Samoon Foundation, in partnership with the Pagariya Welfare Foundation, is distributing the 'Mystripedia' comic book. As part of this initiative, the Samoon Computer Training Institute in Rudraprayag facilitated the distribution of Mystripedia books to girls aged 9 and above at the Government Inter College, Tilaknagar, Sumari, Tilwada. Similarly, in Akhodi, Tehri Garhwal, women and girls attending the stitching centre operated by THDC were provided with Mystripedia books. Menstruation is a fundamental aspect of women's lives, yet it often remains a taboo subject, avoided in conversations. However, open discussions about periods are crucial, especially when young girls commence this natural process. The onset of menstruation can lead to feelings of anxiety, confusion, fear, and worry among girls. The lack of knowledge about this biological occurrence further amplifies their concerns. In such circumstances, providing accurate and age-appropriate information not only alleviates their worries but also aids them in managing their lives comfortably during menstruation. 





दिनांक शुक्रवार 24जून 2022

बच्चियों को मासिक धर्म के बारे में करें जागरूक, ताकि सेहत से न हो कोई समझौता:-इसी उद्देश्य के साथ Samoon Foundationउत्तराखंड के विभिन्न जिलों में पगारिया वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक बुक वितरित करके बालिकाओं एवँ महिलाओं को जागरूक कर रही है । इसी क्रम में Samoon Computer Training इंस्टिट्यूट रुद्रप्रयाग द्वारा गवर्मेंट इंटर कॉलेज तिलकनगर सुमाड़ी, तिलवाड़ा में अध्यारन 9 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं को मेंस्ट्रुपीडिया बुक वितरित की गई तथा टिहरी गढवाल के अखोड़ी में THDC के सौजन्य से संचालित सिलाई सेंटर मेंसिलाई सीख रही महिलाओं एवं बालिकामेंस्ट्रुपीडिया बुक वितरित की गई थी 

महिलाओं के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है-पीरियड्स। एक ऐसी प्रक्रिया जिसके बारे में जानते हुए भी इसे छुपाया जाता है, इसके बारे में बात करने से हिचकिचाया जाता है। जबकि पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है, खासकर तब जब किशोरियों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो। पहली बार पीरियड्स के होने पर बच्चियों के मन में घबराहट, असमंजस, डर और चिंता भी उपजती है। इस समय होने वाला असंतुलन उन्हें और भी डरा देता है क्योंकि वे इसके बारे में कम जानती हैं। ऐसे में उन्हें सही और उचित जानकारी देना न केवल इस प्राकृतिक प्रक्रिया को लेकर उनके मन से असमंजस को हटा देता है, बल्कि उसे पीरियड्स के दौरान सामान्य जीवन जीने में भी मदद करता है।


 https://www.facebook.com/116774188457636/posts/pfbid02hnYFEZbUmfXkTJnQDyG6QfBK4TrFuYL dcfLoL2MGBndDLhwqyKuMWAWB7vH7qJZWl/?sfnsn=wiwspmo