Date: Friday, 14th August 2022
"Empowering Women Through Skill Training: Samoon Foundation Inaugurates Sewing and Embroidery Center on Amrit Mahotsav of Independence"
In a bid to promote women's empowerment and self-reliance, Samoon established a Sewing and Embroidery Training Center in Godadhar Akhori. In June, Mr. Ramesh Indradatt Nathani, the founder of the Samoon Foundation, held a meeting in Dubai where it was decided to inaugurate a sewing and embroidery training center in Godadhar. This initiative honors the late Shri Indramani Badooni, a significant figure in Uttarakhand's Gandhian movement. Consultations were conducted among all members of the Samoon Foundation, ensuring the official inauguration of the center on August 14, 2022.
Date: 3rd July 2022 On 3rd July 2022, at 8 AM, as a tribute to the late Shri Indramani Badooni and with the support of respected member Mr. Ramesh Indradatt Nathani, sewing machines were delivered to the Samoon Sewing and Embroidery Training Center in Akhodi, Tehri Garhwal, Uttarakhand.
दिनांकरविवार14अगस्त2022
जून माह में समूण फाउंडेशन के संस्थापक एवं समूण के वरिष्ठतम सदस्य श्री रमेश इन्द्रदत्त नैथानी जी की एक मुलाकात दुबई में हुई और उत्तराखण्ड के गाँधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की स्मृति में महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र गोदाधार में खोलने पर चर्चा हुई और तत्कात समूण के सभी सदस्यों से चर्चा कर सुनिश्चित किया गया की 14अगस्त 2022से विधिवत संचालितकिया गया।
03 जुलाई 2022 सुबह 8 बजे उत्तराखँड के गाँधी स्वर्गिय इंद्रमणी बडोनी जी की स्मृति मे और सम्मानित सदस्य श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सौजन्य से अखोडी टिहरी गढवाल में समूण सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिलाई मशीनें अखोडी सेंटर में पहुंच चुकी गई थी
14 अगस्त 2022
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 76वेँ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा है कि नारी शक्ति का योगदान आगामी 25 सालों में भारत को विकासशील देशों से बढ़कर अब विकसित देशों की लिस्ट में समलित करने में अहम भूमिका रेखांकित करने वाला है ।आज हम पुलिस में देखें, हमारी नारीशक्ति लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है। हम जीवन के हर क्षेत्र में देखें, खेल-कूद का मैदान देखें या युद्ध की भूमि देखें, भारत की नारी शक्ति एक नए सामर्थ्य, नए विश्वास के साथ आगे आ रही है।
आने वाले 25 सालो में नारीशक्ति पर हम जितना ध्यान देंगे, जितना ज्यादा अवसर हम हमारी बेटियों को देंगे, जितनी सुविधाएं हमारी बेटियों के लिए केंद्रित करेंगे, आप देखना वो हमें बहुत कुछ लौटाकर देंगी। वो देश को इस ऊंचाई पर ले जाएगी कि हमारे सपने और तेजस्वी, ओजस्वी और दैदीप्यमान होंगे ।
इसी उद्देश्य के साथ उत्तराखंड के ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूण फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से कार्यरत है । इसी कड़ी में 14 अगस्त को सम्मानित सदस्य और संरक्षक श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सौजन्य और कर कमलों से उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी में एक और "सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र" का शुभारंभ किया गया ।
इस केंद्र के उद्घाटन से पहले ही बड़ी संख्या में निकटवर्ती गांवों की महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया और सिलाई बुनाई सीखने हेतु उत्सुकता दिखाई । हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के इस उद्देश्य में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता जी, श्री महावीर प्रसाद बडोनी जी तथा संस्था के उपाध्यक्ष श्री विजय मोहन पैन्यूली जी, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र नेगी जी, महासचिव मनोज पालीवाल जी वरिष्ठ सदस्य मनोज नेगी जी एवँ महिपाल रावत जी, केंद्र प्रबंधक श्री विक्रम शाह जी, एवं समस्त क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी एवँ गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे ।