समूण ग़्रुप का कँबल वितरण कार्यक्रम सफलता पुर्वक सम्म्पन हुआ। देहरादुन की टीम 9 बजे रिसपना पुल पे एकत्रित हुयी और ऋषिकेश से आने वाली टीम के साथ मिलकर 10 बजे देहरादुन शहर का भ्रमण किया। देहरादुन मे आई. एस. बी. टी से शुरुवात करते हुये पटेलनगर, प्रिँस चौक, घँटाघर, परेड ग्राउँड, राजपुर रोड, पलटन बाजार होते हुये दुन असपताल का जायजा लिया और जरुरतमँदो को “समूण” प्रदान की ।
इसके बाद टीम ने 1 बजे रात को ऋषिकेश के लिये प्रस्थान किया, नेपाली फार्म से होते हुये श्यामपुर, गुमानीवाला, त्रिवेणीघाट, शिशम झाडी होते हुये राम झुला और लक्षमण झुला का निरिक्षण किया । सुबह के 4 बजे तक टीम जरुरतमदोँ को समूण प्रदान करती रही । सच मे जरुरतमँदो तक हमारी समूण पहुँचे इसलिये ये कार्य रात के वक्त सँमपन्न किया गया ।इस दौरान टीम के कुछ सदस्य भाउक हो गये जब उन्होने कुछ येसे लोगो को देखा कि कुछ गर्ववती महिलायेँ, बच्चे व बुजर्ग सिर्फ एक प्लास्टीक की एक पौलिथिन के निचे रात गुजारने को मजबुर है ।
हम हर किसी तक तो सहयोग ना पहुँचा पाये लेकिन जिन तक भी हमारी समूण पहुँची उन लोगोँ को सच मे बहुत जरुरत थी। हमारा आघे भी उद्देशय रहेगा कि मानवता के नाते इन छोटी – छोटी खुशियोँ के माध्यम से हम सच मे जरुरतमँदो तक अपनी समूण आघे भी पहुँचाते रहेँगे ।
आओ समूण से जुँडे व मानवीय कार्योँ मे साथ देकर पुँन्य के भागीदार बनेँ । मानवता की सेवा ही सबसे बडा धर्म है ।
टीम मे निम्नलिखित लोग शामिल थे।
1. श्री विवेक रतूडी
2. श्री दिनेश रावत
3. श्री जयक्रष्ण अन्थवाल
4. श्री मोहन सिँह बुटोला
5. श्री सुमित लसियाल
6. श्री मुकेश लसियाल
7. श्री परमजीत नेगी
8. श्री अजय घर्ती
9. श्री प्रवीन सिँह राजपुत
10. श्री राजेन्द्र सिँह जेठुडी
इस प्रोजेक्ट के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले समस्त लोगो का भी बहुत बहुत धन्यवाद । बिना आपके सहयोग के भी यह कार्य सम्भव नही था । डोनेशन का सम्पुर्ण विवरण मेल के साथ सलग्न किये गये है ।
_______________
TEAM SAMOON
No comments:
Post a Comment