Monday, 27 June 2016

Medical Help for Kulanand Bahuguna ji

समूण टीम के सदस्य अँकित बहुगुणा जी की शादी मे दुर्घटनावश कुलानँद बहुग़ुणा जी के उपर उबलता हुआ चाय से भरा पटिला उलट गया था । आनन् फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ततपशचात उनको देहरादून मे  इन्द्रेश हॉस्पिटल के आई सी यू में  बहुत बुरी हालत में भर्ती कराया गया ।  कुलानन्द बहुग़ुणा जी बहुत ही गरिब परिवार से है और बडी मुसकिल से अपने परिवार का आजिविका चलाते है जिस कारण से वह हास्पिटक के खर्चे उठाने मे समर्थ नही थे । 

कुलानन्द बहुगुणा जी गाँव  - थाती, तहसिल - घनसाली, जिला टिहरी गढवाल के रहने वाले है जो कि समूण टीम के सदस्य विवेक रतुडी जी का भी गाँव है और उन्ही के पहल पर समूण टीम कुलानन्द बहुगुणा जी के ईलाज के लिये एक छोटी सी आर्थिक सहायता प्रदान करने मे सक्षम रही । 


समूण टीम के सदस्योँ ने मानवता के नाते कुलानन्द जी के ईलाज के लिये रुपये 13250/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की । 



धन्यवाद ! 

"टीम समूण"

No comments:

Post a Comment