Tuesday, 27 December 2016

19 Bags used clothes donated to Goonj Foundation

We have started campaign called "Woollens collection and distribution to needy" from 15 October 2016 in different cities of Uttarakhand. During this campaign many kind-heated people from Rishikesh, Dehradun & Haridwar came forward and donated used clothes to us. We had selected good clothes which are in good condition and recycled the same then distributed to needy people in Rishikesh on 17th December, 2016. But still we have more than 19 bag of used clothes were available with us which we have donated to "GOONJ FOUNDATION" in Rishikesh. Also cheque of INR 2100/- donated to Goonj Foundation. 
  Goonj Foundation is one of the top NGO in India who annually deal with over 3000 tons of materials. They recycle the clothes and make new items from it as attached with this email.
 
Thanks to Mr. Kamal Joshi, Team member & Area coordinator of Samoon Foundation in Rishikesh who has taken responsibility to deliver all the clothes to office of Goonj Foundation. 



THANKS & REGARDS
"TEAM SAMOON"



Saturday, 24 December 2016

स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी की 91 जन्मतिथि के अवसर पर गरिब बच्चोँ को कपडे एँव शिक्षा की सामग्री वितरित किये गए

आज दिनांक २४/१२/२०१६ को उत्तराखंड के गांधी, स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी की 91 जन्मतिथि के अवसर पर समूण फाऊँडेशन द्वारा टीम सदस्य श्री नरेन्द्र मैठाणी जी के नेत्रत्व मे राजकिय प्रार्थमिक विध्यालय लालढाँग - हरिद्वार मे गरिब बच्चोँ को कपडे एँव शिक्षा की सामग्री जैसे कापी, पेंसिल आदि वितरित किए गये । इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री प्रताप सिँह लिँगवाळ एँव विध्यालय के शिक्षक व विध्यार्थी उपस्तिथ थे ।











धन्यवाद 
टीम समूण 


Sunday, 18 December 2016

टीम समूण द्वारा जरुरतमम्दो को गर्म् कपडे प्रदान किए गए

     समूण फाँउडेशन की टीम ने ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून मे एक अभियान शुरु किया था जिसमे लोगोँ से निवेदन किया गया कि उनके घरोँ मे जितने भी गर्म कपडे है जो छोटे पड चुकेँ है या जिन्हे आप प्रयोग नही करते जरुरतमँँदो के लिए दान देँ । 15 अक्टुबर से 15 दिसम्बर तक सोसल मिडिया, प्रिंट मिडिया और पोस्टर एवँ बैनेरोँ माध्यम से हमने इस अभियान का प्रचार प्रसार किया ।
     तीनो शहरोँ से हमे लोगोँ का अपार सहयोग मिला और बडी सँख्या मे कनफरमेशन दिया तपश्चात हमने कपडोँ को एकत्रित करने के बाद रिसाईकल किया और कल दिनाँक 17/12/2016 को ऋषिकेश के स्लम एरिया मे जरुरतमँदो को वितरित किये । साथ ही टीम ने रात को ऋषिकेश शहर का भर्मण कर खुले आसमान के निचे सो रहे जरुरतमँदो को कँबल भी वितरित किये ।
     शायद हम इतनी बडी सँख्या मे जरुरतमँदो को मदद नही कर पाए लेकिन हमारा मकसद था कि लोगोँ को पुराने कपडे दान देने हेतु प्रेरित करेँ । कुछ लोग पुराने कपडॉ के बदले नयेँ बर्तन ईत्यादी खरिद लेते है या सिर्फ मात्र कुछ पैसोँ मे पुराने कपडे बेच देते है, यदि हम इसकी तुलना मे किसी जरुरतमँद को दान दे तो उससे शायद पैसे तो नही पर जो पुण्य मिलता है उसका कोई मोल नही ।
      समूण फाँऊडेशन मानवता को समर्पित एक सँस्था है जो कि मानवता की सेवा हेतु कार्यरत है ।
टीम समूण के निम्ंलिखित सदस्योँ के सहयोग से यह प्रोजेक्ट सफलतापुर्वक सम्पन्न हुआ ।

ऋषिकेश टीम:-  कमल जोशी & नरेन्द्र मैठाणी  & प्रविन चौहान्
हरिद्वार टीम :-  कमल काँत सिँह, मनोज रावत & रविन्द्र नेगी
देहरादून टीम :-  शिवानी जुनेझा, अर्जुन रावत, अर्जुन नेगी & भरत बिष्ट 




















धन्यवाद, 
टीम समूण