Saturday, 24 December 2016

स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी की 91 जन्मतिथि के अवसर पर गरिब बच्चोँ को कपडे एँव शिक्षा की सामग्री वितरित किये गए

आज दिनांक २४/१२/२०१६ को उत्तराखंड के गांधी, स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी की 91 जन्मतिथि के अवसर पर समूण फाऊँडेशन द्वारा टीम सदस्य श्री नरेन्द्र मैठाणी जी के नेत्रत्व मे राजकिय प्रार्थमिक विध्यालय लालढाँग - हरिद्वार मे गरिब बच्चोँ को कपडे एँव शिक्षा की सामग्री जैसे कापी, पेंसिल आदि वितरित किए गये । इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री प्रताप सिँह लिँगवाळ एँव विध्यालय के शिक्षक व विध्यार्थी उपस्तिथ थे ।











धन्यवाद 
टीम समूण 


No comments:

Post a Comment