मेरी एकमात्र संतान तनुजा के पति विनोद की जो कि मात्र 32 साल का है व दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था की दोनों किडनियाँ फेल हो चुकी हैं | विनोद का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है | मैं अपनी किडनी देने के लिए तैयार हूँ , परन्तु आपरेशन का खर्चा बहुत अधिक लगभग 7,26,000 है , जिसे हम जुटाने में असमर्थ हैं | इसलिये आप सभी से मदद की अपेक्षा करती हूँ | अगर आप इस पुण्य कार्य में थोडा सा दान करके हमारी मदद करेंगे तो आप के पुण्य दान से मेरे दामाद की जिन्दगी बच सकती है | आप सभी से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कृपया हमारी मदद करें | मैं और मेरा पूरा परिवार आपका सदा आभारी रहेगा |
आपसे निवेदन है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और पुण्य के भागी बने |
धन्यवाद.
आशा देवी
ग्राम रून्डाली, गौलीखाल
नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल
महोदय ,आप हमसे इन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं
आशा देवी- 9837142785
विनोद- 9711131097
आपसे निवेदन है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और पुण्य के भागी बने |
धन्यवाद.
आशा देवी
ग्राम रून्डाली, गौलीखाल
नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल
महोदय ,आप हमसे इन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं
आशा देवी- 9837142785
विनोद- 9711131097
No comments:
Post a Comment