Sunday, 25 March 2018

Small help of Rs. 50,000/- provided to cancer patient Rajkamal for his surgery

पैसों के अभाव में किसी के अमुल्य जीवन को क्षति न पहुँचे इसी उद्देश्य के साथ समूण परिवार निरंतर मॉनवता की सेवा हेतु कार्य कर रही है ।
कैँसर की बिमारी से पिडित राजकमल के ईलाज के लिए रुपये 50,000/- की एक छोटी सी सहायता राशि का चेक समूण सदस्य Dhanbir Singh Jethuri जी एवं Sarop Singh Pundir जी द्वारा राजकमल जी के एकाउंट में डिपॉजिट किया गया साथ ही समूण परिवार के सदस्य एवं श्यामपुर के कर्मठ प्रधान Sarop Singh Pundirजी के कोशिशों के फलस्वरूप स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से 50,000/- रुपयों का भुगतान हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में किया गया और बाकी के 1 लाख 25 हजार रुपयो का भुगतान भी जल्द ही किया जाएगा ।


टीम समूण

मॉनवता की सेवा हेतु समर्पित

Tuesday, 13 March 2018

Helping hand for Divyang Manisha

#PLEASE #SHARE #TO #SUPPORT #HUMANITY

दिब्याँग मनीषा गाँव मराड पट्टी भरपुर, ब्लौक हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल की मूल निवासी है । मनीशा विकलाँग है और माँ जी की म्रत्यु तब हो गयी थी जब वह मात्र वर्ष की थी फिर पिता ने दुसरी शादी कर ली और ततपश्चात उनकी भी म्रत्यु हो गयी । सर से माँ बाप की शाया उठने के बाद मनीषा जीने के लिए पत्थर तोड कर रोढी और बजरी बेचती है क्योंकि राशन कार्ड न होने के कारण विकलाँगता पेँशन डेढ साल से बँद पडी थी लेकिन समूण परिवार के सदस्य अरविंद जियाल जी के कोशिसोँ के फलस्वरुप जिला अधिकारी टिहरी गढ्वाल एँव समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विकलाँगता पेँशन फिर से शुरु हो गयी है लेकिन अभी भी जीवन की मूलभूत आवश्यक्तायेँ जैसे विजली, पानी, शौचालय और गैस से वँचित है ।
   समूण परिवार मनीशा के सुखद जीवन हेतु प्रयासरत है और यदि आप सरकारी और गैर सरकारी किसी भी तरह से मनीशा की सहयोग करना चाहते है या कर सकतेँ है तो आपका धन्यवाद ।
यदि आप को मनिशा से सम्पर्क करना चाहते है और मनीशा का मोबाईल नो. चाहिए तो आप कमेंट मे नही तो मैसेज करेँ । 
निवेदक
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Helping hand for Cancer patient Rajkamal surgery

कैँसर की बिमारी से पिडित राजकमल हिमालयन होस्पिटल देहरादुन मे भर्ती है और डॉक्टर्स ने बताया कि यदि समय पर ओपरेशन नही हुआ तो परिणाम दुखद हो सकते है और ऑपरेशन का खर्चा कम से कम 250,000/- बताया है । इतने पैँसो की ब्य्वस्था करना इस गरिब परिवार के लिए नामुमकिन है क्योंकि पेशे से ड्राईवर राजकुमार पिछले 1 साल से बिमारी के चलते घर पर ही है और परिवार मे दो बच्चे, बीबी और बुढी माँ जी के लिए भोजन की ब्यवस्था करना भी मुस्किल हो रहा है ।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि राजकमल के ईलाज के लिए सहयोग के हाथ बढायेँ ।




 Rajkamal is a driver by profession but for last 1 years, he is unemployed since he was diagnosed CARCINOMA TONGUE CANCER and needs Surgery followed by Radiotherapy & Chemotherapy. The approximate cost of treatment is Rs. 250,000 (Rs. Two lac fifty thousand) but it’s very difficult for this family to arrange such a huge amount as they are hardly arranging food for the family to survive. 


There are 5 members in the family 2 children, wife and mother of Rajkumar living in Khadri Rishikesh. Treatment of Rajkumar is going on at Himalayan Hospital – Dehradun.
You all are requested to come forward to help Rajkamal for the treatment of Carcinoma.

You may send your contribution to the below-mentioned SAMOON account.
BANK NAME                    AXIS BANK
A/C NUMBER                   914010040541847
A/C NAME                       SAMOON FOUNDATION
BRANCH                         CITY CENTRE RISHIKESH 
IFSC CODE                      UTIB0000156
SWIFT CODE                   AXISINBB093
MICR CODE                     249211102 
टीम समूण  - मानवता की सेवा हेतु समर्पित