पैसों के अभाव में किसी के अमुल्य जीवन को क्षति न पहुँचे इसी उद्देश्य के साथ समूण परिवार निरंतर मॉनवता की सेवा हेतु कार्य कर रही है ।
कैँसर की बिमारी से पिडित राजकमल के ईलाज के लिए रुपये 50,000/- की एक छोटी सी सहायता राशि का चेक समूण सदस्य Dhanbir Singh Jethuri जी एवं Sarop Singh Pundir जी द्वारा राजकमल जी के एकाउंट में डिपॉजिट किया गया साथ ही समूण परिवार के सदस्य एवं श्यामपुर के कर्मठ प्रधान Sarop Singh Pundirजी के कोशिशों के फलस्वरूप स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से 50,000/- रुपयों का भुगतान हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में किया गया और बाकी के 1 लाख 25 हजार रुपयो का भुगतान भी जल्द ही किया जाएगा ।
टीम समूण
मॉनवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment