Tuesday, 13 March 2018

Helping hand for Divyang Manisha

#PLEASE #SHARE #TO #SUPPORT #HUMANITY

दिब्याँग मनीषा गाँव मराड पट्टी भरपुर, ब्लौक हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल की मूल निवासी है । मनीशा विकलाँग है और माँ जी की म्रत्यु तब हो गयी थी जब वह मात्र वर्ष की थी फिर पिता ने दुसरी शादी कर ली और ततपश्चात उनकी भी म्रत्यु हो गयी । सर से माँ बाप की शाया उठने के बाद मनीषा जीने के लिए पत्थर तोड कर रोढी और बजरी बेचती है क्योंकि राशन कार्ड न होने के कारण विकलाँगता पेँशन डेढ साल से बँद पडी थी लेकिन समूण परिवार के सदस्य अरविंद जियाल जी के कोशिसोँ के फलस्वरुप जिला अधिकारी टिहरी गढ्वाल एँव समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विकलाँगता पेँशन फिर से शुरु हो गयी है लेकिन अभी भी जीवन की मूलभूत आवश्यक्तायेँ जैसे विजली, पानी, शौचालय और गैस से वँचित है ।
   समूण परिवार मनीशा के सुखद जीवन हेतु प्रयासरत है और यदि आप सरकारी और गैर सरकारी किसी भी तरह से मनीशा की सहयोग करना चाहते है या कर सकतेँ है तो आपका धन्यवाद ।
यदि आप को मनिशा से सम्पर्क करना चाहते है और मनीशा का मोबाईल नो. चाहिए तो आप कमेंट मे नही तो मैसेज करेँ । 
निवेदक
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

No comments:

Post a Comment