Thursday, 24 January 2019

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिब विध्यार्थियोँ को शुज वितरण



देश के 70वें गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के सुभ अवसर पर 26 जनवरी 2019 को समूण फॉउंडेशन द्वारा ग्राम लौंगा, जखोली, जिला रुद्रप्रयाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सभी निर्धन विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म के शूज वितरित किये जायेंगे ।
देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस स्वछ सुंदर, शिक्षित, गरीबी मुक्त, सम्पन्न एवँ सुदृढ़ भारत की कल्पना की थी क्या हम उनके सपनों को साकार करने में सफल हुए है ?
जब तक देश का हर एक नागरिक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन नही करता तब तक यह मुमकिन नही और साथ ही हर एक सक्षम ब्यक्ति अपने से निम्न स्तर के जरूरतमंद को आगे बढ़ाने हेतु स्वेच्छा से आगे आने की आवश्यकता है तभी हम एक सुंदर भारत की कल्पना कर सकते है ।
यदि आप भी इस पुनीत कार्य में शामिल होना चाहते है या सहयोग के हाथ बढ़ाना चाहते है तो आपका स्वागत है ।
हमारा पता है :- समूण फॉउंडेशन , निकट प्रभात रंजन स्कूल , खदरी श्यामपुर, ऋषिकेश, जिला देहरादून, उत्तराखंड.
कमल जोशी - समूण परिवार
सम्पर्क :- +91 9897353707















आग से बुरी तरह जली सकुन्तला देवी के ईलाज के लिए मदद की गुहार

सकुंतला देवी भंडारी रोज की तरह 2 नवम्बर 2018 कि प्रात: उठकर नाश्ता बना रही थी कि साडी का एक हिस्सा गैस केे चूल्हे के सम्पर्क मे आ गया जिससे सकुंतला देवी आग की चपेट मे आ गयी और देखते ही देखते पल भर मे ही नाइलोन के कपडोँ ने आग पकड ली और सकुंतला देवी जलने लगी ।चीख पूरकर सुनकर जब तक आसपास के लोग आग बुझाते तब तक शकुंतला देवी बुरी तरह जल चुकी थी, आनन फानन मे आस पड़ोसियों ने पीड़िता को सबसे निकट के जिला चिकित्सालय हरिद्वार मे भर्ती किया लेकिन पीड़ित कि स्थिति बहुत सवेन्द्शील होने के कारण और जिला अस्पताल मे उपचार की  सुविधा न होने के कारण देहरादुन के कैलाश होस्पिट्ल मे भर्ती करवाया गया ।
सकुंतला देवी  हरीपुर कलाँ रायवाला की निवासी है और बहुत गरीब परिवार  से है । जीवनयापन के लिए IDPL ऋषिकेश निकट फेक्टरी मे दैनिक दिहाड़ी मजदूर के रूप मे कर जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहीं थीं ।
पीड़िता को सगे संबंधियों और पड़ोसियों ने कुछ धन इकत्र कर कैलाश अस्पताल देहारादून मे भर्ती तो करवा दिया है लेकिन पीड़िता के इलाज का कुल अनुमानत खर्च रु0 12लाख रुपयोँ को जुटाने मे असमर्थ है । कर्ज निकालकर किसी तरह से होस्पिटल का भुगतान तो कर दिया है लेकिन ड्रेसिँग को निरंतर जारी रखने मे असमर्थ है । सकुंतला देवी पहले ही जीवन के कठिन दौर से गुजर रही  थी लेकिन अब और ज्यादा तकलीफ मे आ गयी है ।
यदि आप इस कठिन   घडी मे सकुंतला देवी के लिए सहयोग के हाथ बढाना चाहते है तो आप निम्न्लिखित समूण खाते मे अपनी सहयोग राशी भेज सकते है । जो भी सहयोग समूण फाऊँडेशन को प्राप्त होगा उसका भुगतान होस्पिटल मे सकुंतला भडारी के ईलाज हेतु किया जायेगा ।
हमारा पता है :- समूण फॉउंडेशन , निकट प्रभात रंजन स्कूल , खदरी श्यामपुर, ऋषिकेश,  जिला देहरादून, उत्तराखंड.

BANK NAME AXIS BANK
A/C NUMBER 914010040541847
A/C NAME SAMOON FOUNDATION
BRANCH CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE UTIB0000156
SWIFT CODE AXISINBB093
सम्पर्क :- +91 9897353707 (कमल जोशी)

यदि आप सहयोग नही कर सकते है तो शेयर अवश्य करेँ ताकि किसी दुसरे ब्यक्ति को यह पुण्य अर्जित करने का अवसर मिले ।






Date:- 01/02/2019
दिनांक 1.2.2019  को पीड़िता के घर जाकर समूण परिवार के सदस्य श्री के. के. सिंह, कमल जोशी व् प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर राजे नेगी ने पीड़ित के परिजनों को उपचार में सहयोग हेतु रु 20000/- का चैक सौंपा. चैक प्राप्त करते हुए पीड़िता की तामीरदार (ननद) श्रीमती चंद्रा चौहान की भरी हुई आँखे हमारे सहयोग के महत्व व् सार्थकता को रेखांकिंत कर रहीं थी। सभी दान कर्ताओं का दिल से धन्यवाद, आपके सहयोग से समूण फॉउंडेशन मानवीय व् सामाजिक कार्यों को सफलता पूर्वक कर पाने में सक्षम बनती है।







कैसँर जैसी गम्भीर बिमारी से लडने मे हरेंद्र विष्ट जी का सहयोग करेँ

Date:- 25/11/2018
मैं अपनी एक छोटी सी दुनिया में खुश था, मेरी छोटी सी दुनिया में मेरी पत्नी और हमारी एक नन्ही सी गुड़िया है । मुम्बई के एक रेस्टोरेंट में कुक की नौकरी करते हुए जो भी कमाता था उससे अपने परिवार का भरण – पोषण कर रहा था लेकिन इसी दौरान ब्लड कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का शिकार हो गया हूँ । 1 साल पहले पैसे न होने के कारण मुंबई में इलाज नहीं करवा पाया और वापस अपने गांव ( ल्वानी, देवाल, थराली, चमोली गढ़वाल) आ गया हूँ । और पिछले 6 महीनों से देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल से समय-समय पर चेकअप कराता रहता हूं लेकिन डॉक्टरों का कहना है की यदि समय पर सर्जरी नहीं कराई गई तो मेरी जान को नुकसान हो सकता है और इस सर्जरी का खर्चे ₹ 6,00000/- बताया है । मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से हूं मेरे पास इतने पैसे नहीं है की मैं अपना इलाज कर सकूं, मां और पिताजी का साया भी सर से उठ गया है ।

अतः आप सभी से निवेदन है कि आप अपने स्तर पर यथासंभव मेरे को नया जीवन देने हेतु सहयोग के हाथ बढ़ाएं मैं आपका आभारी रहूंगा । आप अपनी सहयोग राशि समूण फाउंडेशन के निम्नलिखित खाते में भेज सकते हैं जिन्होंने प्राप्त सहायता राशि को डायरेक्ट हॉस्पिटल में मेरे इलाज हेतु देने का निर्णय लिया है।

धन्यवाद।
हरेंद्र सिंह बिष्ट
7895557277


---------------------------------------------------------------------------
Date: 05/12/2018
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि भाई HARENDRA SINGH BISHT जी हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती हैं जिनका कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से का इलाज चल रहा है और इलाज का खर्च 6 लाख रुपये है । समूण फाउंडेशन की टीम आज दिनाँक 05/12/2018 को हिमालयन हॉस्पिटल में पहुंची और हरेंद्र सिँह बिष्ट जी के इलाज के लिए रु 50,000 का चेक हॉस्पिटल के नाम पर प्रदान किया ।
समूण परिवार की टीम भाई हरेंद्र सिंह बिष्ट से मिल नहीं पाई क्योंकि जिस रूम में वह हैं उस रूम में उनके साथ में एक अटेंडेंट है और दोनों को आगामी एक हफ्ता तक उस रूम से बाहर आने की अनुमती नही है। समूण परिवार भाई हरेंद्र सिंह बिष्ट के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं ।
आप सभी दान दाताओ का धन्यवाद क्योंकि बिना आपके सहयोग से यह सम्भव नही था। योंही अपना सहयोग और आशीर्वाद बनाये रखिये ताकि हरेंद्र जी जैसे बहुत सारे जरूरतमंदों तक हम अपनी अमूल्य "समूण" पहुंचा सके ।
Date:- 01/01/2019
हमें आपको यह बताते हुए बड़ा हर्ष और खुशी हो रहा है कि हरेंद्र सिंह बिष्ट जो कि कैंसर रोग से पीड़ित थे और जिसका इलाज हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में चल रहा था वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अपने घर में सकुशल हैं उनके इलाज के लिए समूण फाउंडेशन ने अपने अस्तर से ₹50,000 की सहायता राशि हॉस्पिटल को प्रदान की थी और सरकार के माध्यम से उनके इलाज के लिए पूर्ण खर्चा दिलवाने हेतु कोशिश की थी और खुशी इस बात की है कि हमारी कोशिश सफल रही और सरकार के माध्यम से हरेंद्र सिंह बिष्ट के इलाज के लिए ₹300,000 (तीन लाख ) का भुगतान हॉस्पिटल को किया जा चुका है इस तरह से समूण फाउंडेशन की कोशिश के बदौलत हरेंद्र सिंह बिष्ट के कैंसर रोग के इलाज के लिए कुल ₹350,000 की धनराशि प्रदान करने में हम सफल रहे ।

हम हरेंद्र सिंह बिष्ट की सुखद जीवन की कामना करते हैं और सभी समूण परिवार के सदस्यों एवं अनुयायियों का बहुत-बहुत आभार कि हम हरेंद्र सिंह बिष्ट के लिए यह छोटी सी धनराशि जुटाने में सफल हुए हैं ।
   
धन्यवाद
"समूण परिवार"




अंजु नेगी जी के जले हुए घर के पुनरनिर्माण के लिए आर्थिक सहयोग



दीपावली में हजारों के पटाखे तो खैर सभी ही जलाएंगे पर क्या इस दीपावाली हम किसी गरिब के जले हुए घर को सवाँर पायेँगे ?
हमे आपको बताते हुए बहुत दुखः हो रहा है कि जब चंद दिनों दूर खुशियों का और उजाले के पर्व दीपावली के स्वागत में हम सबने अपने घरों को प्यार से सजाया व सँवारा है और हम सब झिलमिल उजालों के साथ दीपावली का इंतजार कर रहे हैं तब वहीं दूसरी तरफ़ एक गरीब परिवार अंजू नेगी जी का घर दीपावली से ठीक 2 सप्ताह पहले गैस सिलेंडर में आग लगने लगने के कारण  पूरी तरह से जल गया है। अत्यंत गरीब इस परिवार ने अपने जीवन की सारी पूंजी लगा सभी सगे समंबन्धियों व घनिष्ठ मित्रो के कर्ज व सहयोग से वीरभद्र ऋषिकेश में बहुत मुशकिल से ये 2 कमरों का घर बनाया था लेकिन शायद नियति को इनका ये सुख मंजूर नही था और 21 अक्टूबर 2018 को इनके घर मे भीषण आग लग गयी थी जिसमे दरवाजे, खिडकी,चौखट, बर्तन, अलमारी व बिजली के सभी उपकरण व वायरिंग सब जल के राख हो गयी थी । हालांकि आस पास के लोगों ने इन्हें मूलभूत चीजें जैसे कुछ कपड़े पेट्रोमेक्स गैस चूल्हा आदि दिए हैं लेकिन इन्हें पुनः इनके सामान्य जीवन मे लौटने में कई समय लग जायेगा ।
अतः समूण फाउंडेशन ने निश्चय किया है कि हम इस गरीब परिवार का जला हुआ मकान रेनोवेट करवाने हेतु  हर सम्भव मदद करेँगे ।
हम आप सभी से पील करते हैं कि इस पुनीत कार्य मे हमारे सहयोगी बने व दीपावली में एक गरीब के उजड़े एको आशियाना को पुनः रोशन कर पूण्य का भागीदार बनें।


समूण फाउंडेशन द्वारा एक गरीब परिवार के जले हुए घर को रिनोवेट करवाने का जिम्मा लिया था जो आज दिनाँक 10/11/2018 को पुर्ण कर दिया गया है। घर के लिए जरूरी सामान हेतु ₹11,000 के धनराशि का चैक अलग से दिया गया।

सभी दानकर्ताओं का धन्यवाद