सकुंतला देवी भंडारी रोज की तरह 2 नवम्बर 2018 कि प्रात: उठकर नाश्ता बना रही थी कि साडी का एक हिस्सा गैस केे चूल्हे के सम्पर्क मे आ गया जिससे सकुंतला देवी आग की चपेट मे आ गयी और देखते ही देखते पल भर मे ही नाइलोन के कपडोँ ने आग पकड ली और सकुंतला देवी जलने लगी ।चीख पूरकर सुनकर जब तक आसपास के लोग आग बुझाते तब तक शकुंतला देवी बुरी तरह जल चुकी थी, आनन फानन मे आस पड़ोसियों ने पीड़िता को सबसे निकट के जिला चिकित्सालय हरिद्वार मे भर्ती किया लेकिन पीड़ित कि स्थिति बहुत सवेन्द्शील होने के कारण और जिला अस्पताल मे उपचार की सुविधा न होने के कारण देहरादुन के कैलाश होस्पिट्ल मे भर्ती करवाया गया ।
सकुंतला देवी हरीपुर कलाँ रायवाला की निवासी है और बहुत गरीब परिवार से है । जीवनयापन के लिए IDPL ऋषिकेश निकट फेक्टरी मे दैनिक दिहाड़ी मजदूर के रूप मे कर जैसे तैसे अपना गुजारा कर रहीं थीं ।
पीड़िता को सगे संबंधियों और पड़ोसियों ने कुछ धन इकत्र कर कैलाश अस्पताल देहारादून मे भर्ती तो करवा दिया है लेकिन पीड़िता के इलाज का कुल अनुमानत खर्च रु0 12लाख रुपयोँ को जुटाने मे असमर्थ है । कर्ज निकालकर किसी तरह से होस्पिटल का भुगतान तो कर दिया है लेकिन ड्रेसिँग को निरंतर जारी रखने मे असमर्थ है । सकुंतला देवी पहले ही जीवन के कठिन दौर से गुजर रही थी लेकिन अब और ज्यादा तकलीफ मे आ गयी है ।
यदि आप इस कठिन घडी मे सकुंतला देवी के लिए सहयोग के हाथ बढाना चाहते है तो आप निम्न्लिखित समूण खाते मे अपनी सहयोग राशी भेज सकते है । जो भी सहयोग समूण फाऊँडेशन को प्राप्त होगा उसका भुगतान होस्पिटल मे सकुंतला भडारी के ईलाज हेतु किया जायेगा ।
हमारा पता है :- समूण फॉउंडेशन , निकट प्रभात रंजन स्कूल , खदरी श्यामपुर, ऋषिकेश, जिला देहरादून, उत्तराखंड.
BANK NAME AXIS BANK
A/C NUMBER 914010040541847
A/C NAME SAMOON FOUNDATION
BRANCH CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE UTIB0000156
SWIFT CODE AXISINBB093
सम्पर्क :- +91 9897353707 (कमल जोशी)
यदि आप सहयोग नही कर सकते है तो शेयर अवश्य करेँ ताकि किसी दुसरे ब्यक्ति को यह पुण्य अर्जित करने का अवसर मिले ।
Date:- 01/02/2019
दिनांक 1.2.2019 को पीड़िता के घर जाकर समूण परिवार के सदस्य श्री के. के. सिंह, कमल जोशी व् प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर राजे नेगी ने पीड़ित के परिजनों को उपचार में सहयोग हेतु रु 20000/- का चैक सौंपा. चैक प्राप्त करते हुए पीड़िता की तामीरदार (ननद) श्रीमती चंद्रा चौहान की भरी हुई आँखे हमारे सहयोग के महत्व व् सार्थकता को रेखांकिंत कर रहीं थी। सभी दान कर्ताओं का दिल से धन्यवाद, आपके सहयोग से समूण फॉउंडेशन मानवीय व् सामाजिक कार्यों को सफलता पूर्वक कर पाने में सक्षम बनती है।