Tuesday, 19 September 2023

A cheque of ₹3,000 each was provided for the education of Krishnakant and Kirtikant.

 

A check of Rs. 3,000 each was provided for the education of Krishna Kant and Kirti Kant. 

Date: Monday, 19th September 2022

On August 28, 2022, the Samoon Foundation received a request letter from Shakuntala Devi, a resident of Village Simkhet, Post Office Paunw, Patti Ghurdausayon, Pauri Garhwal. Following her husband's passing due to a heart attack, the family has encountered numerous hardships. Shakuntala Devi is facing challenges in providing proper nurturing, nutrition, and education to her children. She has sought support from the Samoon Foundation for her children's education. 

दिनांक सोमवार 19 सितम्बर2022

कृष्णकांत एवं कीर्तिकान्त की पढाई हेतु 3-3 हजार का चेक प्रदान किया। 
 
28 अगस्त 2022
ग्राम – सिमखेत, पोस्ट ऑफिस – पावौ, पट्टी – घुड़दौसयौँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी शकुंतला देवी जी का 28 अगस्त को एक निवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिनके  पति की ह्रदयघात से मृत्यु हो गई थी और तब से परिवार के ऊपर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा  था । शकुंतला देवी जी को बच्चोँ के लालन पोषण एँव शिक्षा के लिए परेशानियोँ का सामना कर रही था और समूण फाउंडेशन से निवेदन किया गया कि उनके बच्चोँ की पढाई हेतु सहयोग किया जाय।



Date: 19th September 2022

Under its scholarship program, the Samoon Foundation extended assistance for the education of Shakuntala Devi's two children, Krishna Kant and Kirti Kant. Recognizing education as a precious gift, an appeal was made via social media for those willing to contribute to support this family. Responding promptly, the organization issued a check of Rs. 3,000 each for the education of both Krishna Kant and Kirti Kant, ensuring continued assistance for their educational needs in the future. Shakuntala Devi expressed heartfelt gratitude to the members of the Samoon Foundation and lauded the organization's impactful social work. For several years, the Samoon Foundation has been dedicated to educating economically disadvantaged children. Each year, the foundation supports the education of selected children from underprivileged backgrounds by awarding them a scholarship of ₹3,000, fostering their educational pursuits.

19 सितम्बर2022

शकुंतला देवी जी के दो बच्चों क्रष्णकांत और क्रितिकांत की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत समूण फॉउन्डेशन मदद हेतु प्रयासरत किया गया ।  शिक्षा का दान महादान में से एक है इसलिए यदि आप भी इस परिवार की सहायता करना चाहते था उनसे सहयोग हेतु सोशल मिडिया पर पोस्ट के माध्यम से सहयोग हेतु अपील की गई थी।
जिस पर संस्था ने तत्काल संज्ञान लिया और दोनों बच्चों कृष्णकांत एवं कीर्तिकान्त की पढाई हेतु 3-3 हजार का चेक प्रदान किया और आगे भी हर संभव बच्चों की शिक्षा हेतु मदद करने का आश्वासन दिया।
शकुंतला देवी जी ने समूण फॉउन्डेशन के सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया और संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए समूण फाउंडेशन पिछले कई सालों से कार्य कर रही है और हर साल गरीब पृष्ठभूमि के चयनित बच्चों को ₹3000 की छात्रवृत्ति देकर उनके शिक्षा में सहयोग प्रदान करती है।

v


 
https://youtu.be/_6JVCzs6PRA


No comments:

Post a Comment