Thursday, 4 May 2023

SCTI जखोली, रुद्रप्रयाग में क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी के द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किये गए ।

 13/11/2022


युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु SAMOON FOUNDATION (समूण परिवार - समूण फाउंडेशन) के बैनर तले संचालित Samoon Computer Training Institute - SCTI जखोली, रुद्रप्रयाग में रविवार दिनांक 13 नवंबर 2022 को 6 महीने का कंप्यूटर बेसिक कोर्स पूर्ण कर चुके दूसरे बैच के प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी के द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किये गए । 

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे

समूण कंप्यूटर सेंटर रुद्रप्रयाग में पिछले छः महीने से कंप्यूटर सीख रहे बच्चों को क्षेत्र के सम्मानित विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के हाथों प्रणाम पत्र वितरित किए गए।

#samoonfoundation #bharatsinghchaudhary #education #rudraprayag #samoon  SAMOON FOUNDATION (समूण परिवार - समूण फाउंडेशन)  Samoon Computer Training Institute - SCTI  Samoon Sewing Training Centre - SSTC,

                                             









www.samoonfoundation.org



No comments:

Post a Comment