समूण टीम का विद्यार्थी मार्गदर्शन शिविर दिनाँक 27 व 28 अप्रैल को रा0 इ0 का0 काँडीखाल मे टीम के वरिष्ट सदस्य श्री दिपेन्द्र सिँह नेगी (दीप) जी के नेतरत्व मे सफलतापूर्वक समपन्न हुआ | टीम मे विवेक रतुडी, अजय घर्ती, परिक्षित उनियाल आदि मेम्बर शामिल थे ।
इस कैँप को सफल बनाने हेतु आर्थिक व सामाजिक सहयोग करने वाले सभी महानुभावो का समूण परिवार ह्रदय से धन्यवाद करता है ।
आप सभी लोगो की सहयोग रूपी समूण के द्वारा इस शिविर के माध्यम से टीम समूण ने छात्रो को कैरियर जो कि हर छात्र की जिँदगी के लिये बेहद गँभीर और महत्वपूर्ण मुद्दा है के बारे मे उनका शानदार तरीके से मार्गदर्शन किया सभी छात्रो ने और वहाँ के स्थानीय लोगो ने समूण टीम के इस मानवीय कार्य के लिये धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह के कर्यक्रम करवाने की अपील की
टीम ने उन सभी को उनकी माँगो को स्वीकारते हुए विश्वास दिलवाया कि हम आगे भी इससे अच्छे मानवीय कामो को ज्यादा से ज्यादा जगहो पर करवाने मे निरँतर प्रयासरत रहेँगे
इस कार्यक्रम मे हमे कुछ जाने माने समाज सेवक ( श्री रघु भाई जरधारी -{वरिष्ट पत्रकार दैनिक जागरण और गढवाली एफ एम चैनल हेवालवाणी 90.4 के चीफ}, श्री परीक्षित उनियाल जी {कैरियर एक्सपर्ट} श्री सोमवारी सकलानी जी जाने माने कवि और प्रधानाचार्य रा.इ.का. काँडीखाल) का भरपूर सहयोग मिला समूण टीम इन सभी महानुभावो का धन्यवाद करती है
इस कैँप मे विजेता रहे मेधावी छात्रो को टीम ने पुरस्कृत भी किया ।
निबँध प्रतियोगिता मे
प्रथम स्थान - पूजा राणा
द्तीय स्थान- नीरज डोभाल
ततीय स्थान - सोनाली पँवार
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे
प्रथम स्थान -आजाद भण्डारी
द्तीय स्थान- सँजना अधिकारी
ततीय स्थान - साक्षी डोभाल
ने प्राप्त किया
टीम सभी छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करती है
॥ धन्यवाद ॥
*टीम समूण*
No comments:
Post a Comment