Saturday, 14 July 2018

"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - पहला चरण - 2018

समूण परिवार के 1000 पौधों के वृक्षारोपण के लक्ष्य के पहले चरण में आज दिनांक 13/07/2018 को समूण फाउंडेशन, गंगा प्रहरी और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से ओंकारानंद राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में "वृक्षारोपण" किया । महाविधालय के छात्र छात्राओं, गुरुजनों एवं क्षेत्रिय जनता ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर योगदान दिया । 
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम को तीन चरणों मे पूर्ण किया जाएगा दुसरे और तीसरे चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम का समय और दिनांक जल्द ही साझा किया जाएगा । 



 धन्यवाद 
समूण परिवार

No comments:

Post a Comment