Sunday, 22 July 2018

"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - दुसरा चरण - 2018

समूण परिवार के 1000 पौधों के लक्ष्य के दुसरे चरण में गाँववासियोँ एँव समूण टीम के वोलेंटियर्स के माध्यम से आज  दिनांक 22/07/2018 को गाँव - सौड, साकनी मे  वृक्षारोपण किया गया और कल दिनाँक 23/07/2018 को प्रार्थमिक विध्यालय - सौड, प्रार्थमिक विध्यालय साकनी और राजकीय ईंटरमिडियट कौलेज मुन्नाखाल आदि स्थानों पर वृक्षारोपण  किया जायेगा साथ ही पौधो को सुरक्षित रखने हेतु  ट्री गार्ड भी लगवाये गये । 
इससे पहले प्रथम चरण में दिनांक 13/07/2018 को समूण फाउंडेशन, गंगा प्रहरी और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में वृक्षारोपण किया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, महाविद्यालय के गुरुजनों एवं क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।





No comments:

Post a Comment