Monday, 4 November 2019

Tanu Chawla appeals for help to save her life


Ramnagar, Nainital 30-year-old Tanu Chawla has been struggling between life and death lying in bed for the past one month. Due to unknown diseases, pain is spreading all over her body therefore, she is unable to sit & even can not stand. Tanu Chawla belongs to a very poor family and taken to the government hospitals of Ramnagar and Kashipur for treatment but both the hospitals advised to get treatment at the higher centre.
Tanu Chawla, along with her two young children, lives in a rented room near the Shiv Mandir, Peerum Dara police chowki, her husband Anup Chawla died in a road accident in Delhi in 2016. She has full responsibility for raising small children in on her shoulders but after he became seriously ill, anxiety has increased.
Tanu’s poor father Nandan Singh Bisht is also a patient of cataract, he is pleading with the people to save his daughter.
Tanu’s life is in danger due to lack of better treatment. Father and brother are not able to get Tanu admitted to a private hospital due to lack of money.
The father seeks help from the people to save the life of his daughter. You may call to the father of Tanu Sharma on his mobile 8958110063

आपको बता दें कि 30 वर्षीय तनु चावला पिछले एक महीने से बिस्तर में पड़ी जिंदगी थी और ल मौत के बीच संघर्ष कर रही है।अज्ञात बीमारी में जकड़ी तनु पूरे शरीर में दर्द से कराह रही है और खड़ी होना तो दूर बैठ तक नहीं पा रही है।आर्थिक रूप से कमजोर तनु का इलाज के लिए रामनगर और काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों अस्पतालों ने हायर सेंटर में इलाज कराने की सलाह दी और फिलहाल चामुंडा हॉस्पिटल रामनगर में भर्ती है ।
तनु चावला अपने दो छोटे बच्चों के साथ शिव मंदिर,पीरूम दारा पुलिस चौकी के पास किराए के कमरे में रहती है।पति अनूप चावला की 2018 में दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।छोटे – छोटे बच्चों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उसके कंधो पर है लेकिन उसके गंभीर रूप से बीमार होने के बाद चिंता ज्यादा बढ़ गई है।
तनु के गरीब पिता नंदन सिंह बिष्ट भी मोतियाबिंद के मरीज है,वो बेटी को बचाने की लोगो से गुहार कर रहे।
बेहतर इलाज न मिल पाने से तनु की जान खतरे में है।पैसों के अभाव में पिता और भाई तनु को निजी अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रहे है पिता ने बेटी को बचाने के लिए लोगो से मदद मांगी है।लोगों की मदद तनु को बचा सकती है।

 

Date 25/10/2019
तनु चावला जी की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण यह विचार किया जा रहा है कि उन्हें रामनगर से जौली ग्रांट देहरादून हॉस्पिटल में उचित उपचार के लिए शिफ्ट किया जाए इसलिए फिलहाल के लिए हम जो चामुंडा हॉस्पिटल के नाम पर ₹10000 की पेमेंट करने वाले थे को होल्ड किया गया है क्योंकि इन पैसो की हमें देहरादून में जरूरत पड़ेगी और समूण टीम स्वयं हॉस्पिटल के संपर्क में रहेगी और हॉस्पिटल में जाकर पेमेंट करेगी ।
Date 26/10/2019
तनु चावला जी को बेहतर इलाज के लिए चामुंडा हॉस्पिटल काशीपुर से मुरादाबाद के DMR हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है और अब उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार है | पहले ऋषिकेश एम्स और जौलीग्रांट में शिफ्ट करने का भी निर्णय लिया गया था लेकिन परिवार वालों ने मुरादाबाद के DMR हॉस्पिटल में ही इलाज करवाने का निर्णय लिया है ।
समूण परिवार के पास अभी तक ₹15000 प्राप्त हो चुके हैं और बहुत सारे दानदाताओं ने तनु जी की इलाज हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया है साथ ही कुछ दानदाताओं ने डायरेक्टली तनु चावला जी के अकाउंट में भी धनराशि ट्रांसफर की है ।
हम तनु चावला जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करते हैं। पैसों के अभाव में किसी की भी जान को खतरा न हो यही हमारा मकसद रहता है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


Date 29/10/2019

समूण परिवार के सदस्योँ की ओर से अनु चावला जी के इलाज के लिए उनके खाते में रुपए 16000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं, अब तनु जी के स्वस्थ्य मे पहले से सुधार है और वह इशारोँ से बात कर रही है ।
हम अनु बहन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं 🙏🏻

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

SR. NO. NAME DONATION AMOUNT
1 Navin Thapliyal 2,000
2 Sunil Pal 2,000
3 Sunita Budakoti 2,000
4 Vinod Jethuri 2,000
5 Lalita Chauhan 1,900
6 Ajay Pant 1,001
7 Kashi Dangwal 1,200
8 Lekhawati Chauhan 1,000
9 Hemu Nayal 1,000
10 Dhanbir Bhandari 1,000
11 Suresh Ji 500
12 Som Sharma 500
13 Vinod Chauhan 500
14 Jyoti Kumari 500
15 Visan Menan 500
16 Pravin Singh 500
17 Jagdish Rawal 500
18 Pramod Rawat 500
19 Anil Dawan 500
20 Jogendra Rawat 500




Date 03/11/2019

तनु चावला जी होस्पिटल से डिस्चार्ज हो गयी है और डाक्टर ने घर से ही दवाई जारी रखने की सलाह दी । अब तनु जी के स्वास्थ्य मे काफी सुधार है । हम तनु चावला बहन के सुखद जीवन की कामना करते हैं और समूण परिवार सदैव आपके दुख सुख में आपके परिवार के साथ है यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ी तो हम हर संभव प्रयास करेंगे ।

समूण परिवार 
मानवता की सेवा हेतु समर्पित 

To Promote and Support Language, Literature & Culture


उत्तराखँड की भाषा, साहित्य और सँस्क्रति का सरक्षण एँव सँवर्धन लिए समूण फाउंडेशन प्रयासरत है और समय समय पर संस्क्रति के के उत्त्थान हेतु साँस्क्रतिक कार्यक्रमो को करवाने की कोशिस करती है और साथ ही यदि दुसरी सँस्थाओँ द्वारा येसा कार्यक्रम किया जाता है तो येसे कार्यक्रमो मे भाग लेकर सँस्क्रति के सरक्षण हेतु अपना पुर्ण समर्थन देती है ।
उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति ऋषिकेश के द्वारा दिनांक 2/1/2019 से 6/1/2019 तक पाण्डव नृत्य का आयोजन मुनि की रेती ढालवाला ऋषिकेश मे किया गया जिसमे समूण फाउंडेशन ने सहयोग एँव समर्थन हेतु भाग लिया और साथ ही 27 जनवरी 2019 को उत्तराखँड एकता मँच दिल्ली द्वारा उत्तराखँड महाकुम्भ का आयोजन किया गया जिसमे समूण फाउंडेशन ने भाग लिया ।
हमारा प्रयास उत्तराखंड की खुबसुरत संस्कृति, भाषा और साहित्य का सवर्धन और सर्जन है । आपका स्वागत है यदि आप इस मिसन मे समूण फाउंडेशन को सहयोग कर सकते हैँ ।

साथ ही निम्नलिखित क्षेत्रोँ मे समूण फाउंडेशन सक्रिय है ।

 मेधावी पर निर्धन विध्यार्थियोँ तै छात्रव्रति अर कैरियर मार्गदर्शन
 गरिब अर वचिँत परिवारोँ खुनी जीणु क वस्त रोजगार अर ब्यवसाय कु साधन उपलब्ध कराण
 प्रक्रति अर पर्यावरण सरक्षण क खातिर पौधारोपण
 वँचितोँ अर दिब्यागोँ तै भोजन की ब्यवस्था
 मानवता एँव मानव अधिकारोँ की सुरक्षा
 गरिब परिवार की नौनियोँ कु ब्यो खुनी सहयोग अर समृद्धि
 जरुरतमँदोँ कु ईलाज तै सहयोग अर स्वास्थ्य सुविधायेँ प्रदान कराण
 सामाजिक जागरुकता अर सामुदायिक विकाश
 महिला सशक्तिकरण अर आर्थिक विकास
 भाषा, साहित्य अर सँस्क्रति कु सरक्षण अर सँवर्धन

TEAM SAMOON

Wednesday, 11 September 2019

Donate to support education of underprivileged Students

समूण फाउँडेशन निरंतर बिगत 9 वर्षो से भिन्न भिन्न सामाजिक और मानवीय कार्यो के माध्यम से मानवता की सेवा करती आयी है और कर रही है | इसी क्रम में मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ को शिक्षा हेतु छात्रव्रति प्रदान करना और उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी प्रमुख है |
इस साल की छात्रविर्ती के लिए उत्तराखंड के किसी भी जगह से मेधावी एवँ निर्धन परिवारों के विध्यार्थी छात्रविर्ती के लिए आवेदन कर सकते है या यदि आप ऐसे विद्यार्थियों को जानते हो तो उनके छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म भर कर उन्हें समूण संस्था तक पहुंचाने में सहयोग कर सकते है । छात्रविर्ती फॉर्म आप www.samoonfoundation.org/downloads वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

चयनित विद्यर्थियों को संस्था संपर्क करेगी और छात्रविर्ती के चेक प्रदान करेगी । इससे पहले भी समूण संस्था 4 लाख तक की छात्रविर्ती ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान कर चुकी है जो बहुत ही गरीब परिवार से है और जिनकी आर्थिक स्तिथी बहुत ही दयनीय है क्योंकि अधिकतर विधार्थियों की पालन पोषण की जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर है ।

आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए हम सभी लोगों को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने हेतु आगे आना चाहिए | सभी सामर्थ्यवानोँ से भी विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेते हुए अपने बच्चे के साथ ही किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित करें ।
सरकारी विद्यालय में एक विद्यार्थी की एक साल की अनुमानित पढाई खर्च रुपये 3000/- सुनिश्चित की गयी है | यदि आप किसी एक विद्यार्थी को उसके बेहतर शिक्षा हेतु सहयोग करना चाहते है तो समूण खाते में 3000/- रुपये ट्रान्सफर कर सकते है | विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ट, संपर्क नंबर और यदि किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप समूण फाउन्डेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

कृपया अपने सभी उत्तराखंडी दोस्तो को यह मैसेज फारवर्ड कर हमे ऐसे विद्यर्थियों तक पहुंचने में सहयोग करें |

धन्यवाद 🙏🏻
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

“समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” का लोकार्पण - 08/09/2019

दिनाँक 08/09/2019 को ग्राम तुणगी, देवप्रयाग मे “समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” का लोकार्पण किया गया जिसमे समूण परिवार के सदस्योँ के साथ साथ ग्रामीणों एवँ क्षेत्रवासियोँ ने बढ चढ कर भाग लिया और केंद्र खुलने के लिए खुशी जाहिर करते हुए सिलाई सिखने के प्रति उत्सुकता दिखाई और तत्काल 20 बालिकाओँ / महिलाओँ ने आवेदन भी किया । गांव की प्रशिक्षित महिला शीला जी जिनके पास २ साल का अनुभव के साथ कौशल विकाश मंत्रालय के अधीन 1 वर्ष का डिप्लोमा भी है जो गाँव की महिलाओं को प्रशिक्षण देगी ।
ग्रामिण महिलाओँ को आत्मनिर्भर बनाने एँव महिलाओँ के सशक्तिकरण हेतु समूण फाउंडेशन के इस कदम की क्षेत्रवासियोँ प्रसंसा एँव सराहना की । समूण परिवार इस नेक कार्य हेतु आर्थिक सहयोग करने निम्न्लिखित सभी दान दाताओँ का हार्दिक आभार प्रकट करती है ।

कमल कांत सिँह जी
एम के टोलिया जी
धनवीर जेठुडी जी
अजय पंत जी
पायल गर्ग जी
रश्मी लाल जी
आयुश्मान जी
विनोद जेठुडी जी
आशा करतेँ है कि ग्रामिण बालिकायेँ और महिलाएँ इस सिलाई केंद्र से सिलाई सिख कर लाभांवित होंगे ।
धन्यवाद
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित








 





 Women are worst affected when it comes to unemployment and poverty. Without any income of their own, they need to depend on men for anything and everything. If the men are also unemployed, the matter gets worse. Women empowerment through self-reliance and financial independence can be achieved by providing vocational training, through which women can either start up something of their own or take- up a job.


Samoon Foundation is going to start it's first "Samoon Sewing Training Centre" at village Tudangi near Devprayag to make women self-sufficient and confident. Stitching garments is one job that remains till end of the mankind. Further, basic tailoring skills enable women to work from home, they can continue in their traditional role as homemaker and yet earn. Tailoring is something which women can immediately start right from their homes upon completion of their course.

The centre will be started with 5 sewing machines and later we have planned to start embroidery, arts and designing skills as well. Please share to spread the news among all your near and dear ones.

SAMOON FOUNDATION
DEDICATED TO WOMEN EMPOWERMENT
Samoon for Humanity


बेरोजगारी और गरीबी की बात आते ही महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। अपनी खुद की आय के बिना महिलाओं को हर आवश्यकता के लिए पुरुषों पर निर्भर रहना पड़ता है और यदि पुरुष भी बेरोजगार हैं तो मामला और भी बिगड़ जाता है। आत्मनिर्भरता और वित्तीय स्वतंत्रता के माध्यम से महिला सशक्तीकरण व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करके प्राप्त किया जा सकता है 

सामूण फाउंडेशन महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए देवप्रयाग के पास तुडंगी गाँव में पहली बार "समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्रोलने जा रही है। कपड़ो की सिलाई एक ऐसा काम है जो मानव जाति के अंत तक रहेगा इसलिए महिलाएं सिलाई सीखने के बाद तुरंत अपने घरों से खुद का काम शुरू कर सकती हैं या नौकरी कर सकती हैं।
समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को सिलाई मशीनों के साथ शुरू किया जा रहा है और बाद में कढ़ाई और बुनाई भी शुरू करने की योजना है।

 सितंबर 2019 दिन रविवार को को दोपहर 12 बजे केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आस पास के गांवों में सभी महिलाओं और बालिकाओं को इस केंद्र में आकर सिलाई सीखने के लिए प्रेरित करें  प्रतिबद्धता शुल्क के तौर पर ₹50/- प्रति माह लिया जाएगा 
यह जानकारी सभी के साथ में साझा करने के लिए कृपया इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें 

धन्यवाद 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





Sunday, 18 August 2019

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र - देवप्रयाग



महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर तो विकसित होगा समाज 

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूण फाउंडेशन देवप्रयाग के समीप गाँव – तुडॅँगी मे समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही है । जिसमेे कुमारी नीलम गाँव की महिलाओँ को सिलाई सिखायेगी जिससे कि सिलाई सिखने के बाद वह आत्मनिर्भर बन सके । 

शुरुवाती दौर मे 5 सिलाई मशिनो से यह केंद्र शुरु किया जायेगा और यदि गाँव की अधिक महिलाएँ और बालिकायेँ यहाँ सिलाई सिखने के लिए आती है तो सिलाई मशिनो की सँख्या मे बढोतरी करते हुए कढाई का काम भी सिखाने के लिए समूण परिवार प्रयासरत है । 
आशा करते है कि येसे प्रयासोँ से गाँव की महिलाएँ लाभांवित होंगी और आत्मनिर्भर बनेगी । 

सामूण परिवार आपसे इस समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिलाई मशीन खरिदने हेतु एक सिलाई मशिन दान देने या एक छोटी सी सहयोग राशी देकर समूण के इस प्रयास मे सहयोग करेने के लिए निवेदन करती है ।

धन्यवाद ! 
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा मे कार्यरत

Saturday, 17 August 2019

समूण फाउंडेशन द्वारा "समूण वाटिका" मे पौधरोपण - 11/08/2019

उत्तराखंड के लोकगायक और गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिनांक 11/08/2019 को नीमबीच तपोवन, ऋषिकेश में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया | यंहा पर समूण संस्था के माध्यम से एक "समूण वाटिका" का निर्माण किया गया है जिसे "समूण वन" के रूप में विकसित करने हेतु समूण संस्था प्रयासरत है | इस पौधारोपण कार्यक्रम में समूण फाउन्डेशन की टीम के साथ साथ क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने भी भाग लिया और पौधारोपण किया और साथ ही लोकगीतों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की गुहार लगाई गयी |

समूण फाउंडेशन पर्यावरण सरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियोँ के निर्वाहन स्वरुप हर वर्ष “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत सैकडोँ पौधोँ का पौधा रोपण करती है और पेड बनने तक देखभाल हेतु हर सम्भव प्रयासरत रहती है । इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहले चरण मे दिनाँक 21/07/2019 को हरिद्वार के विवेक विहार सोसाईटी के अंदर पार्को और गलियोँ मे वृक्षारोपण किया गया और दुसरे चरण मे दिनाँक 11/08/2019 को ऋषिमुनियोँ की तपस्थली ऋषिकेश के समीप “तपोवन” नामक स्थान पर पौधरोपण किया गया ।