Ramnagar, Nainital 30-year-old Tanu Chawla has been struggling between life and death lying in bed for the past one month. Due to unknown diseases, pain is spreading all over her body therefore, she is unable to sit & even can not stand. Tanu Chawla belongs to a very poor family and taken to the government hospitals of Ramnagar and Kashipur for treatment but both the hospitals advised to get treatment at the higher centre.
Tanu Chawla, along with her two young children, lives in a rented room near the Shiv Mandir, Peerum Dara police chowki, her husband Anup Chawla died in a road accident in Delhi in 2016. She has full responsibility for raising small children in on her shoulders but after he became seriously ill, anxiety has increased.
Tanu’s poor father Nandan Singh Bisht is also a patient of cataract, he is pleading with the people to save his daughter.
Tanu’s life is in danger due to lack of better treatment. Father and brother are not able to get Tanu admitted to a private hospital due to lack of money.
The father seeks help from the people to save the life of his daughter. You may call to the father of Tanu Sharma on his mobile 8958110063
आपको बता दें कि 30 वर्षीय तनु चावला पिछले एक महीने से बिस्तर में पड़ी जिंदगी थी और ल मौत के बीच संघर्ष कर रही है।अज्ञात बीमारी में जकड़ी तनु पूरे शरीर में दर्द से कराह रही है और खड़ी होना तो दूर बैठ तक नहीं पा रही है।आर्थिक रूप से कमजोर तनु का इलाज के लिए रामनगर और काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों अस्पतालों ने हायर सेंटर में इलाज कराने की सलाह दी और फिलहाल चामुंडा हॉस्पिटल रामनगर में भर्ती है ।
तनु चावला अपने दो छोटे बच्चों के साथ शिव मंदिर,पीरूम दारा पुलिस चौकी के पास किराए के कमरे में रहती है।पति अनूप चावला की 2018 में दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।छोटे – छोटे बच्चों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उसके कंधो पर है लेकिन उसके गंभीर रूप से बीमार होने के बाद चिंता ज्यादा बढ़ गई है।
तनु के गरीब पिता नंदन सिंह बिष्ट भी मोतियाबिंद के मरीज है,वो बेटी को बचाने की लोगो से गुहार कर रहे।
बेहतर इलाज न मिल पाने से तनु की जान खतरे में है।पैसों के अभाव में पिता और भाई तनु को निजी अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रहे है पिता ने बेटी को बचाने के लिए लोगो से मदद मांगी है।लोगों की मदद तनु को बचा सकती है।
Date 25/10/2019
तनु चावला जी की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण यह विचार किया जा रहा है कि उन्हें रामनगर से जौली ग्रांट देहरादून हॉस्पिटल में उचित उपचार के लिए शिफ्ट किया जाए इसलिए फिलहाल के लिए हम जो चामुंडा हॉस्पिटल के नाम पर ₹10000 की पेमेंट करने वाले थे को होल्ड किया गया है क्योंकि इन पैसो की हमें देहरादून में जरूरत पड़ेगी और समूण टीम स्वयं हॉस्पिटल के संपर्क में रहेगी और हॉस्पिटल में जाकर पेमेंट करेगी ।
Date 26/10/2019
तनु चावला जी को बेहतर इलाज के लिए चामुंडा हॉस्पिटल काशीपुर से मुरादाबाद के DMR हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है और अब उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार है | पहले ऋषिकेश एम्स और जौलीग्रांट में शिफ्ट करने का भी निर्णय लिया गया था लेकिन परिवार वालों ने मुरादाबाद के DMR हॉस्पिटल में ही इलाज करवाने का निर्णय लिया है ।
समूण परिवार के पास अभी तक ₹15000 प्राप्त हो चुके हैं और बहुत सारे दानदाताओं ने तनु जी की इलाज हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया है साथ ही कुछ दानदाताओं ने डायरेक्टली तनु चावला जी के अकाउंट में भी धनराशि ट्रांसफर की है ।
हम तनु चावला जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करते हैं। पैसों के अभाव में किसी की भी जान को खतरा न हो यही हमारा मकसद रहता है ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Date 29/10/2019
समूण परिवार के सदस्योँ की ओर से अनु चावला जी के इलाज के लिए उनके खाते में रुपए 16000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं, अब तनु जी के स्वस्थ्य मे पहले से सुधार है और वह इशारोँ से बात कर रही है ।
हम अनु बहन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं 🙏🏻
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
SR. NO. NAME DONATION AMOUNT
1 Navin Thapliyal 2,000
2 Sunil Pal 2,000
3 Sunita Budakoti 2,000
4 Vinod Jethuri 2,000
5 Lalita Chauhan 1,900
6 Ajay Pant 1,001
7 Kashi Dangwal 1,200
8 Lekhawati Chauhan 1,000
9 Hemu Nayal 1,000
10 Dhanbir Bhandari 1,000
11 Suresh Ji 500
12 Som Sharma 500
13 Vinod Chauhan 500
14 Jyoti Kumari 500
15 Visan Menan 500
16 Pravin Singh 500
17 Jagdish Rawal 500
18 Pramod Rawat 500
19 Anil Dawan 500
20 Jogendra Rawat 500
Date 03/11/2019
तनु चावला जी होस्पिटल से डिस्चार्ज हो गयी है और डाक्टर ने घर से ही दवाई जारी रखने की सलाह दी । अब तनु जी के स्वास्थ्य मे काफी सुधार है । हम तनु चावला बहन के सुखद जीवन की कामना करते हैं और समूण परिवार सदैव आपके दुख सुख में आपके परिवार के साथ है यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ी तो हम हर संभव प्रयास करेंगे ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment