Thursday, 29 September 2022

ग्राम पंचायत काटलनौडू विकासखंड नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु ग्राम वासियों को मास्क एव सेनेटाइजर वितरित किये गय।

  DATED: 30  MAY 2021 (SUNDAY)

दिनाँक 30/05/2021 को समूण फॉउंडेशन की टीम द्वारा ग्राम पंचायत काटलनौडू विकासखंड नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु ग्राम वासियों को मास्क एव सेनेटाइजर वितरित किये गये ताकि उत्तराखंड के हर गाँव कोरोना को हरा कर राज्य और देश को कोरोना मुक्त बना सकें।



With the support of Bahuguna Medicos, Sumit Uniyal Ji, Vijay Sharma Ji, and others, it became possible to carry out this work for the saints, the destitute, and the needy at Ram Jhula, Swargashram, Rishikesh, Pauri Garhwal.

 

DATED: 30  MAY 2021 (SUNDAY)

After doing a very successful free medical check-up & medicine distribution camp at Swarag Ashram, Pramarth Niketan, Ramjhula - Rishikesh Pauri Garhwal, now we are very confident and motivated to organize similar medical check-up camps in our hilly areas of Uttarakhand in near future . Once again thanks a lot to Bahuguna Medicose for making us your companion in this programme. Lets work together to fight against Covid-19 and contribution our bit for पहाड़ .


सरकार द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर की संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया था , तब  कुछ ऐसे लोगों को खाने-पीने, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ के लिये बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था  जो असहाय, विकलांग, विधवा महिलाएं एवं दिहाड़ी मजदूर हैं जिनके पास इनकम का कोई साधन नहीं था  और ना कोई सेविंग थी  तो ऐसी विपत्ति स्थिति में समूण फॉउंडेशन ने जिम्मा उठाया कि तब  इन सब लोगों की मदद की जाय तो मदद की इस मुहिम में हमने गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मण्डल में टीमें गठित कर हेल्प लाइन नम्बर जारी किया था  और तब से समूण फॉउंडेशन दिन-रात रिक्वेस्ट पत्र आ रहे थे  उन पर कार्यवाही   कर मानव  सेवा में   निरंतर  लगी  हुई थी।कहीं एंबुलेंस की व्यवस्था, तो कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तो कभी राशन किटों की, कभी मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर आदि की ताकि हमारा गांव, राज्य, देश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके ।






 


श्रीमती अनीता देवी जी को राशन वितरित किया गया।

 

DATED: 30  MAY 2021 (SUNDAY)

समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य एस. एस पंवार जी सौजन्य से ग्राम सभा बुडना एकलिंग की तोक मार पोखरी में श्रीमती अनीता देवी जी को राशन वितरित किया गया।

अनीता देवी जी के पति 14 साल से गुमशुदा है और अनिता जी अपना घर खेती-बाड़ी करके चलाती है इनके साथ इनका एक बेटा भी है।

आमदानी का कोई साधन न होने के कारण अकेले ही पूरे घर का खर्च उठा पाना काफी मुश्किल हो रहा है और परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है। इनकी अति दयनीय पारिवारिक स्थिति को देखते हुए  राशन उन तक   पहुचायी गई।



ग्रामसभा सरपाणी व् सैती में समूण के स्वयंसेवी दिनेश भंडारी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पुरे गांव में बांटे मास्क सेनेटाइजर,

 

DATED: 29  MAY 2021 (SATURDAY)


बेहद ख़ुशी मिलती है जब हमारी समूण ऐसे दूरस्थ गांव तक भी पहुंच जाती है। आखिर हमारा उद्देश्य भी तो यही है कि सर्वाधिक वंचित व् दुर्गम क्षेत्रों में सहयोग करना। हर तस्वीर गवाही दे रही थी हमारी सच्ची लगन और ईमानदार प्रयासों की। चमोली जिले की सबसे बड़ी ग्रामसभा सरपाणी व् सैती में समूण के स्वयंसेवी दिनेश भंडारी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पुरे गांव में बांटे मास्क सेनेटाइजर स्थानीय आशा कार्यकर्ती ने भी किया पूरा सहयोग। बहुत-बहुत आभार व्यग्त किया।  





Masks and sanitizers were distributed by Joginder Rawat Ji in Dangwal village, Badma Block, Jakholi, District Rudraprayag.

 

DATED: 29  MAY 2021 (SATURDAY)

समूण फाउंडेशन के सम्मानित जोगिंदर रावत जी द्वारा डंगवाल गाँव बदमा ब्लाक- जखोली ,जिला -रुद्रप्रयाग में माक्स सैनिटाइजर वितरित किए गए।




समूण फाउंडेशन रुद्रप्रयाग कार्यालय द्वारा दीपक भट्ट जी को ग्राम भटवाड़ी (बडे़थ) के लिए माक्स सैनिटाइजर दिए गए।

 

DATED: 29  MAY 2021 (SATURDAY)




कर्क बावेई रुद्रप्रयाग में समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य राकेश चौहान जी द्वारा माक्स सैनिटाइजर वितरित किए गए।

 DATED: 29  MAY 2021 (SATURDAY)





सदस्य राकेश चौहान जी द्वारा ग्राम देवर पोस्ट ऑफिस गुप्तकाशी तहसील उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग माक्स सैनिटाइजर वितरित किए ग।

 

DATED: 29  MAY 2021 (SATURDAY)

समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य राकेश चौहान जी द्वारा ग्राम देवर पोस्ट ऑफिस गुप्तकाशी तहसील उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग माक्स सैनिटाइजर वितरित किए गए |



समूण फाउंडेशन द्वारा ग्रामसभा कुमाल्डा , गांव -श्रीपूर, नारायण गांव मे माक्स सैनिटाइजर व ऑक्सीमीटर वितरित किए गए।

 

DATED: 29  MAY 2021 (SATURDAY)

समूण फाउंडेशन द्वारा ग्रामसभा कुमाल्डा , गांव -श्रीपूर, नारायण गांव, मटेट आदि पट्टी सकलाना टिहरी गढ़वाल में समूण के सम्मानित सदस्य गोपाल उनियाल जी व उनकी टीम द्वारा माक्स सैनिटाइजर व ऑक्सीमीटर वितरित किए गए।




घर-घर गांव-गांव खेत-खलियानो में मास्क सेनिटाइजर ऑक्सीमीटर दिया गय।

 

DATED: 28  MAY 2021 (FRIDAY)

घर-घर गांव-गांव खेत-खलियानो में चाचा-ताऊ, बोडी-बोड़ा, दादा-दादी, दीदी-भूली, भैंजी-भुला, जीजा-स्याळी, बौजी-भैंजी नाना-नानी, कक्का ब्वाडा को मास्क सेनिटाइजर ऑक्सीमीटर इत्यादि पहुंचाते समूण फाउंडेशन टीम के सम्मानित सदस्य अनिल सिंह जी।