DATED: 29 MAY 2021
(SATURDAY)
बेहद ख़ुशी मिलती है जब हमारी समूण ऐसे दूरस्थ गांव तक भी पहुंच जाती है। आखिर हमारा उद्देश्य भी तो यही है कि सर्वाधिक वंचित व् दुर्गम क्षेत्रों में सहयोग करना। हर तस्वीर गवाही दे रही थी हमारी सच्ची लगन और ईमानदार प्रयासों की। चमोली जिले की सबसे बड़ी ग्रामसभा सरपाणी व् सैती में समूण के स्वयंसेवी दिनेश भंडारी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पुरे गांव में बांटे मास्क सेनेटाइजर स्थानीय आशा कार्यकर्ती ने भी किया पूरा सहयोग। बहुत-बहुत आभार व्यग्त किया।
No comments:
Post a Comment