Wednesday, 28 September 2022

समूण कार्यालय ऋषिकेश द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र में वितरण के लिए कुछ मास्क व् सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए।

 

DATED: 27  MAY 2021 (THURSDAY)


समाजसेविका रिंकी भरद्वाज जी के निवेदन पर समूण कार्यालय ऋषिकेश द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र में वितरण के लिए कुछ मास्क व् सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए। 

स्वयंसेविका रिंकी भरद्वाज जी द्वारा समूण फॉउंडेशन से उपलब्ध करवाए कुछ मास्क सेनेटाइजर कृष्णा नगर ऋषिकेश में वितरित किये व् लोगों को कोविड के प्रति जागरूक किया। तीसरी लहर के कहर से बचने के लिए भी सिर्फ सावधानी ही एक मात्र उपाय था । अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करते रहने के लिए हम रिंकी भरद्वाज जी की सराहना करते हैं।




No comments:

Post a Comment