DATED: 25 MAY 2021
(TUSEDAY)
सम्मानित ग्राम प्रधान ढोंढा पालीपुर भरदार के निवेदन पर सचिन भट्ट को प्रदान किये मास्क व् सेनेटाइज़र्स। गावों में संक्रमण फैलने को रोकने लिए जितना भी सहयोग हो सके सबको करना चाहिए था । अपने ग्राम समाज के लिए चिंतित सचिन भट्ट जैसे युवाओं की समूण फॉउंडेशन सराहना करता है। भले हो कुछ कम मात्रा में मास्क सेनेटाइज़र्स उपलब्ध हो पा रहे थे लेकिन हर गांव जहाँ कन्टेंटमेंट जोन्स था व् ऐसे जोन्स के निकटवर्ती गावों में यह सामग्री पहुंचा पाने का समूण फॉउंडेशन भसकर प्रयास कर रही थी ।
उस सुबह हमारे द्वारा ग्राम ढोंढा पॉलीपुर भरदार के के लिए कुछ मास्क व् सेनेटिज़ेर्स भेजे थे जिन्हे स्थानीय युवा सचिन भट्ट ने ग्रामीणों में वितरित कर हमे कुछ तस्वीरें भेजीं थी । बड़ी ख़ुशी होती थी जब हमारे द्वारा प्रेषित वस्तु जरूरतमंद लोगों तक पहुंच जाती थी । इस त्वरित वितरण के लिए हम सचिन भट्ट जी का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment