DATED: 23 JUN 2021 (WEDNESDAY)
जब भी आप समाज के लिए कोई काम करते हैं तो आपको एक टीम की जरूरत होती है वो भी ऐसी टीम जो निस्वार्थ भाव से लोगों के लिए काम करे। एक ऐसी ही टीम मेरे साथ पूरे अभियान में जुड़ी थी जो मेरे साथ जरूरतमंदों तक मास्क,सेनेटाइजर, दवाइयां व राशन पहुँचाते रहे। मैं कुछ दिनों के लिए श्रीनगर आया हूं लेकिन ये टीम अपने काम मे लगी थी , इस टीम के कुछ उत्साही युवाओं ने दिगपाल उछोली के नेतृत्व में समूण फाउंडेशन के सौजन्य से गांव के कुछ परिवारों को मास्क, सेनेटाइजर व दवाइयां बांटी गई ।
v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2532508633550834&id=116774188457636
No comments:
Post a Comment