DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
समूण परिवार के कर्मठ सदस्य विजय मोहन पैन्यूली जी द्वारा समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र ल्वाह, चमोली में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादी बांटे गए।
समूण के सम्मानित व कर्मठ सदस्य विजय मोहन पैन्यूली जी द्वारा समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र ल्वाह चमोली में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर वितरण किया गया और साथ ही समस्त ग्राम वासियों को जागरूक भी किया गया की किस तरह से हम कोरोना संक्रमण से बच सकें।
No comments:
Post a Comment