DATED: 16 JULY 2021 (FRIDAY)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व के सुभ अवसर पर समूण परिवार द्वारा पौधारोपण किया गया । इस वृक्षारोपण रोपण कार्यक्रम की शुभारंभ पिछले वर्ष कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष में #दस_लाख रुपये जैसी बड़ी रकम दान कर के समस्त राज्य को गौरान्वित करने वाली सम्मानित श्रीमती #देवकी_भंडारी जी द्वारा किया गया । ऐसे महान व्यक्तित्व और दानी विचारधारा के धनी माता जी का एक शॉल देकर सम्मान किया गया ।
#समूण_फॉउंडेशन की विभिन्न टीमें विभिन्न स्थानों पर आगामी एक महीने तक पौधरोपण के साथ साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी।हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाए रखें और आगामी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण में रहने की #समूण प्रदान करें सके।
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2553583721443325/2553583024776728


No comments:
Post a Comment