Friday 30 September 2022

समूण के सदस्य को बीमारी के ईलाज हेतु उनके अकाउंट में 25000/ की धनराशि ट्रान्सफर की गई।

DATED: 20  JULY 2021 (TUESDAY)

मानवता की सेवा हेतु समर्पित #समूण_परिवार निरंतर जरूरतमंदों के हितार्थ कार्य कर रही है और इस परोपकारिता की मुहिम में हमारे साथ सैकड़ों की संख्या में सदस्य जुड़े हुए हैं जो मानवता की सेवा में विश्वास करते हुए हमें निरंतर दान देते रहते हैं । 

जीवन में सबसे बड़ा बलवान #समय होता है, क्योंकि कब अच्छा समय बुरा में तब्दील हो जाता है और बुरा समय अच्छे में तब्दील हो जाता यह पता नही चलता और इन बुरे दिनों में जो आपका साथ दें वह #अपना कहलाता हैं । 

हमारे #समूण_परिवार के कुछ सदस्य जब कभी बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं तो हम एक परिवार के तौर पर अपने सदस्य का हर संभव मदद के लिए प्रयास करते हैं | इससे पहले भी हमने अपने कई सदस्यों को सहयोग किया है और निरंतर करते रहेंगे | 

ऐसे ही आज पुनः एक कर्मठ सदस्य जो अपनी बीमारी के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहे थे उनके इलाज के लिए रुपये 25,000/- (पच्चीस हजार) की छोटी सी सहायता राशि उनके एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिए गए  थे । समूण परिवार मुस्किल दौर से गुजर रहे अपने हर एक सदस्य के साथ सदैव खड़ी रहेगी 

समूण परिवार की सदस्यता शुल्क 1 रूपये प्रति दिन के हिसाब से 365/- प्रति वर्ष रखी गई है । विद्यार्थियों, बेरोजगारों, वृद्ध व्यक्तियों एँव जो लोग देने मे सक्षम नही है के लिए फ्री सदस्यता का प्रावधान है । सदस्यता शुक्ल और डोनेशन के माध्यम से हमें जो भी धनराशि प्राप्त होती है को परोपकारिता के कार्यो में लगाते है और प्राप्त धनराशि का प्रति वर्ष चार्टेड अककॉउंटेंट के माध्यम से ऑडिट होता है, इसलिय समूण परिवार से जुड कर पुण्य के भागीदार बनने के साथ साथ अपने मुश्किल दिनों में अपनत्व का अहसास करें । 




 



No comments:

Post a Comment