DATED: 23 OCTOBER 2021 (SATURDAY)
चमोली के ग्राम सभा पैनगढ में भारी बारिश से आयी आपदा जिसकी वजह से वहां के 18 परिवार टेंटों में रहने को मजबूर तथा मवेशियों को खुले आसमान के नीचे रखने को विवश हो रखे थे और टिवीटर के माध्यम से प्रकाश देवराड़ी द्वारा प्राप्त जानकारी तथा उक्त गांव के रहने वाले अशोक जी द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए समूण फाउंडेशन ने 18 परिवारों के लिए राशन तथा उनके मवेशियों के लिए तिरपाल उनके गांव में जरुरतमंदों की वितरित किए गए।
v https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2645833732218323/2645801932221503/
v https://fb.watch/aLOEHLxGga/
No comments:
Post a Comment